@voicequeen
Jagreeti sharma
@voicequeen · 1:58

हिंदी का मान हैं बिंदी

article image placeholderUploaded by @voicequeen
1 नया रास्ता हिंदी की प्रगति। का, अपनाया, सभी भाषाओं का करो सम्मान। पर। इस सब के बीच न? भूलो? अपनी राष्ट्र की पहचान। हिंदी का मान है? बिंदी। हर हिंदुस्तान की शान है। हिंदी। आपको मेरी। ये हिंदी दिवस पर आधारित कविता। कैसी लगी? मुझे जरुर? बताइएगा? धन्यवाद।

#हिन्दी दिवस #mywordsmypower, #poetofswell

@challasrigouri
Challa Sri Gouri
@challasrigouri · 1:18
हेलो वोयस्क्वीन मुझे आपकी एस फेल बहुत पसंद आई और आपने हिंदी के बारे में जो कविता लिखे हैं वह बिल्कुल बहुत सुंदर है और मैं भी यह बात मानती हूं कि हिंदी 1 ऐसी भाषा है जो भारतीयों की सांसों में बसी है और हिंदी की सच में अलग ही शान है क्योंकि जब भारत का भारत को एकता के सूत्र में सब भारतीयों को एकता के सूत्र में बांधने की आवश्यकता पड़ी तब वो काम सिर्फ हिंदी से ही हो सका और आज कई देखो हिंदी का जो शान है और हिंदी से जो कुछ लोग कर रहे हैं वो सच में बहुत बढ़िया है और आजकल विदेशों में भी हिंदी की अध्ययन किया जा रहा है तो ये हम सब के लिए गर्व की बात है क्योंकि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और राजभाषा भी है तो हिंदी की हिंदी का मान है बिंदी ये जो लाइन हमने कहा था वो उससे मैं भी सहमत हूं और ऐसी स्वर हमारे साथ शेयर करने के लिए हिंदी के महत्व को सुंदर ढंग से प्रस्तुत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
@SPane23
Jyotsana Rupam
@SPane23 · 1:15

@voicequeen

और बिल्कुल आपने सही कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी 1 ऐसे प्रधानमंत्री थे जो विदेश में जाकर। हिंदी में उन्होंने अपने बोल के अपने देश का मान सम्मान बढ़ाया। तो इसी को हमें भी इसी तरह अपने देश के मान को बढ़ाने के लिए, अपनी संस्कृति से, अपनी भाषा से जुड़ा रहना चाहिए। और अपनी भाषा को कभी कम या नीचा नहीं समझना चाहिए। हिंदी हिंदी है। हम, हिंदुस्तानी हैं हम। और यही हमारी पहचान है। आनबान। और सानी। थैंक। यू आपकी। कविता। बहुत अच्छी थैंक्यू।
0:00
0:00