हेलो दोस्तों। मेरा नाम है सलमान? वेल्कम टू माई? फर्स्ट एवर। स्व। बात करना जरूरी क्यों है? दोस्तों बात करना। 1 डायरी लिखने जैसा है। सारे दिन की उथल, पुथल परेशानियां, खुशियाँ तकलीफ हर तरह के जज्बात फीलिंग्स और इमोशंस का सामना करना पड़ता है। और इन्ही एक्सपीरिंसस को शेयर करते रहना भी उतना ही जरुरी है। जो हम अपने करीबी दोस्तों, परिवार? या पार्टनर से करते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो शायद अपने इन एक्पीरियंस को शेयर नहीं कर पाते।
@swenzaa67
Sabi Sharma
@swenzaa67 · 0:56
अभी आपका ये स्वेल सुना जिसका टाइटल आपने रखा है बात करना जरूरी क्यों है बहुत अच्छे तरीके से आपने स्वेल में बताया की बात करना क्यूँ जरूरी है क्योंकि कभी कभी क्या होता है न कि हमारे मन में बहुत सारी बातें चलती रहती है पर हम वो किसी को कह नहीं पाते और वो चीज क्या होता है की दिल में रह जाता है और घुटन सा महसूस हो जाता है तो हमें हमेशा से ही अपने दिल की बात किसी न किसी से शेयर करनी चाहिए।
@Roasting-Host
Mangal Karkhanis
@Roasting-Host · 0:29
हेलो? सलमान? आपका स्वागत है। स्पेल प्लेटफार्म, पर बेहतर विषय ले आये हैं। आपके। जिस तरीके से विचार भी सुने हैं। ऐसा लगता है कि बहुत अच्छे पोडकास्ट, बहुत अच्छे स्वेल। कास्ट से सुनने के लिए। मिलेंगे। आप। जो भी मन में आता है। अच्छे विचारों को लेकर और दूसरे को सुनने लायक है। आपको। लगता है। वो तमाम? चीजें। वक्त, गवाए? बिना शेयर करते रहिएगा? थैंक? यू वेरी मच।
@Swell
Swell Team
@Swell · 0:15

Welcome to Swell!

@talktosalman
Syed Salman
@talktosalman · 0:54

@swenzaa67

hi savi थैंक यू सो? मच आपको मेरा पहला स्पेल अच्छा लगा। जैसा कि आपने कहा कि हमारे अंदर बहुत सारी बातें होती हैं। जी हां। हमारे अंदर हर तरह की फीलिंग आती है। हम हर तरह की चीजों से जूझते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई ना हो? जिससे हम बात कर पाए? या अपनी फीलिंग्स जाहिर कर पाए है। जो हम फील कर रहे हैं। जिन जिन चीजों से गुजर रहे हैं। ऐसे में घुटनसी पैदा हुई जाती है। और इसी घुटन में इंसान अंदर ही अंदर अंदर ही अंदर घुटता रहता है।
@talktosalman
Syed Salman
@talktosalman · 1:27

@Roasting-Host

उस इंसान के लिए जो इन सब चीजों को देख रहा है उन्हें फील कर रहा है। तो ऐसे में हमें बात करना बहुत जरूरी है बात करते रहिये। और इसी तरीके से आप चर्चा में शामिल होते रहिये। आप लोगों के ओपिनियन की भी बहुत जरूरत है। तो अपने विचार रखते रहिए। थैंक यू सो मच।
@anjani
अंजनी 99
@anjani · 3:01

#loveall #respectall #share #blessingstoall #

hi सलमान मुझे बहुत अच्छा लगा आपका ये टॉपिक पहले तो वेलकम टू सेल और ये बहुत ही इम्पोरटेंट टॉपिक है ये जो प्लेटफार्म है जैसे आपने कहा कि इस प्लेटफार्म पर हम जो लोग अपनी बातें शेयर नहीं कर सकते उनके पास कोई नहीं है कोई ऑप्शन नहीं है वो यहां पर अपनी बात रख सकते और जिन लोगों को मदद चाहिए जो हेल्प चाहते हैं पर उन्हें कोई मिलता नहीं है उनके लिए भी बहुत अच्छी चीज है और उन्हीं लोगों से हेल्प मिलेगी जो खुद भी हेल्प चाहते हैं क्योंकि 1 बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जिसमे हम बात कर सकते हैं हम अपने थौर्ट्सरखसकते और दूसरों के थॉट सुन सकते है क्योंकि हर इंसान का जो एक्सपीरियंस होता है हर आदमी का कोई इसमें कोई लेवल नहीं है कोई बड़ा है कोई छोटा है या कोई एज में बड़ा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता सब का एक्सपीरियंस अलग होता है और इम्पोरटेंट होता है और जब सब अपने एक्सपीरियंस दूसरे को बताते हैं तो मुझे लगता है कि जरूरी नहीं है कि हमारे एक्सपीरिंसिज बताने से उनकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी बट हां कुछ प्रॉब्लम्स ईजी हो जाएगी वो उसे सॉल्व करने में सक्षम रहेंगे तो बहुत अच्छा लग हे और 1 बात और है तो मैं कहना चाहूंगी कि सबका नेचर बहुत अलग अलग होता है अलग किस्म का होता है कई लोग अपनी फीलिंग इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि वो इंटर वर्ट होते हैं वो अपनी फीलिंग अपने दिल में लगते हैं लगता है कि शायद कोई लायक नहीं है और कई लोग मेरे जैसे होते हैं जो अपनी फीलिंग बताते हैं तो लोगों को लगता है ते नाराज है या ये गुस्सा है शायद तो उन्ही ऐसी हंसी की बात है ये कई बार फेस्टरेटिंगभी लगता है कि ऐसा क्यों सोचते हैं लोग?
@talktosalman
Syed Salman
@talktosalman · 1:33

@anjani

तो 1 नए दिन? अग्रेशन के साथ निकालते ही है। जैसा कि आपने भी कहा था? सो? समटाइम्स? इस? इम्पोर्टेंट? तो? वेंटेटआलआउट तो इसलिए बहुत जरूरी हो जाता है। बात करते रहना? थैंक? यू सो? मच आपने मेरे थॉट्स को अप्रीशिएट किया। और ऐसे ही आप अपने ओपिनियन देते रहिये। और जहां तक बात रही कुछ ऐसे लोगों की जो इंटर वर्ड्स होते हैं? बात ही नहीं कर पाते? बोल ही नहीं पाते उनके लिए। मैं जल्दी ही 1 नया स्वेल रखूँगा। तो चाहूँगा कि आप भी अपने ओपीनेंस दीजिएगा? थैंक यू सो? मच?
@zoyi
Sanad Khan
@zoyi · 1:33
hi? salman? thank you for sharing? your s? well? wake? bhot? baten? bhot? bhot? depti? bhot? lagi? me? rasa? ces? में confused? on an? कि हमारे जो होते हैं? फैमिली? pाr्tnrहm, उनसे अपनी सारी बातें कह देते हैं? और कुछ लोगों के पास नहीं होता है? आई? एक्सेप्ट बट? क्या? सच में। हम अपनी सारी ही बातें? अपने उन लोगों से, जो हमारे बहुत करीब है? उनसे सारी बात बताते हैं? क्योंकि मुझे जहां तक लगता है?
@talktosalman
Syed Salman
@talktosalman · 0:28

@zoyi

hi हम बात उन से करते हैं? बातें उन्ही से शेयर करते हैं? जिनसे हमें ट्रस्ट होता है। in trst से बात के आपको सोचने की? तो? बिना सोचे बोल बात करना।
0:00
0:00