@swenzaa67
Sabi Sharma
@swenzaa67 · 1:32

"हिंदी भाषा मेरी शान है"

article image placeholderUploaded by @swenzaa67
हेलो एवरीवन। मेरा नाम है साबित शर्मा। और मैं। आज उपस्थित हूँ। 1। नई कविता के साथ। जैसा कि आप सभी जानते हैं। आज हिंदी दिवस है। तो आप सभी को हिंदी दिवस की। हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कविता कुछ इस प्रकार है। शब्द जब मैंने कहने शुरू किए मुख से मेरे। जब हिंदी के शब्द निकले रिश्ता इस भाषा से। तब से है शब्द मेरे मुँह से निकले। जबसे हैं। गर्व है मुझे। कि। हिंदी मेरी भाषा है? इसे। और सीखने की। आज भी।

#swellpost #swellcast #poetsofswell #collegevoiceindia #hindilanguage #loveyourlanguage

@GreyMatter
Himanshi Thakur
@GreyMatter · 2:59
सही तरीके से। जब हमारा हमारी भाषा में पकड़ होगी तो मुझे ऐसा लगता है कि सभ्यता का विकास ही भाषा की वजह से हुआ है कि हम जो भी सोच पाए वो हम बोल पाए। और हम जब बोल पाए तो हमने सभी लोगों को प्रभावित किया। अपने बोलचाल से? अपने विचारों से, अपने क? कल्पनाओं से। तो हिंदी दिवस आज है? तो मेरी पर्सनली तो यही कोशिश रहेगी कि मैं और अच्छी हिंदी बोल पाऊं। और अच्छे से लिख। पाऊं। मात्राओं की गलती न करू। और बारीकियां सीख। पाऊं। भाषा की। और सदा।
@swenzaa67
Sabi Sharma
@swenzaa67 · 1:24

@GreyMatter

हेलो? हिमांशी? थैंक यू सो? मच आपने मेरा ये स्वेल सुना और मुझे आपका रिप्लाई पसंद आया। जैसा कि आपने कहा कि हिंदी हर जगह अलग अलग तरीके से बोली जाती है। जैसा आपने कहा क्या आपके छत्तीसगढ़ साइड थोड़ा छत्तीसगढ़ में शो को बोला जाता है। वैसे ही यहाँ ओडिशा में। मैं ओडिशा से हूँ। यहाँ भी थोड़ा अलग ही प्रकार से हिंदी बोली जाती है। मतलब हमारे इंडिया में हर जगह कुछ कई जगह पर अलग अलग हिंदी का प्रयोग होता है। और लिंक भी। हम कभी कभी बातचीत में परिवर्तन कर देते हैं। तो हिसाब से देखा जाए तो हम में से कोई भी पूरा प्यार हिंदी में बात नहीं कर सकता। कभी हम उर्दू की शब्दों का चयन कर लेते हैं।
@Swell
Swell Team
@Swell · 0:15

Welcome to Swell!

@voicequeen
Jagreeti sharma
@voicequeen · 1:25
तो माँ सा माथे पर बिंदी लगाती है। हमारी प्यारी हिंदी आप कहीं भी चले जाएं। लेकिन अगर आप बचपन से हिंदी बोले हैं या हिंदी भाषी क्षेत्र से हैं तो आपको सुकून हिंदी में ही मिलेगा। और यदि बाहर आपको कोई हिंदी में बात करता हुआ मिल जाए तो उससे 1 अपना पन जुड़ाव हो ही जाता है। अब इसी तरह की कविताएँ लिखते रहिएगा और हम सबको सुनाते रहियेगा। थैंक यू।
@swenzaa67
Sabi Sharma
@swenzaa67 · 0:46

@voicequeen

हेलो? जाग्रति? थैंक यू सो। मच आपने मेरा ये सेल सुना। और मुझे बहुत खुशी हुई। आपको मेरी ये कविता पसंद आई। जैसा कि आपने कहा कि अगर हम कहीं बाहर जाते हैं और हमें हिंदी बोलने वाला कोई व्यक्ति अगर मिल जाता है तो उसे बहुत अपना पन लगता है। बिल्कुल सही कहा अपनी भाषा में जो अपना पन है। और हम अपनी भाषा से ही अपना। सब कुछ मतलब अपनी फीलिंग्स को जिस तरीके से बता सकते हैं। हम कोई अन्य भाषा के जरिए उतने अच्छे से खुल कर नहीं बात कर सकते।
@challasrigouri
Challa Sri Gouri
@challasrigouri · 1:20
हाई साबित। शर्मा। आपको भी हिंदी दिवस की बहुत ढेर सारी शुभ। कामनाएं और आपकी। कविता। मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं मानती हूं कि हिंदी भाषा 1 ऐसी भाषा है जिसको जिसे सबको समझनी चाहिए। सबको बोलनी चाहिए और सबको सीखनी चाहिए। क्योंकि ये सीखने से हम कहीं भी चाहे वह ठीक से रह सकते हैं। और हम अपनी मन की बातें सबके साथ शेयर कर सकते हैं। और कई कुछ हासिल कर सकते हैं।
@Natureadds
Nikkeita Sharrma
@Natureadds · 1:42

#hindi #language #proudindian

गर्व है अपनी भाषा पर? क्योंकि इसी के जरिए तो हम अपने इमोशंस को एक्सप्रेस कर पाते हैं। तो जाहिर सी बात है अगर हम हमारी भाषा का सम्मान नहीं करेंगे? तो भाषा भी हमारी हमारा सम्मान नहीं करेगी। सो। थैंक यू सो मच। फॉर डूइंग, दिस, बहुत बहुत बहुत खूबसूरत। बहुत ज्यादा खूबसूरत, गॉड, ब्लेस, यू थैंक यू सो मच।
@swenzaa67
Sabi Sharma
@swenzaa67 · 0:30

@Natureadds

थैंक यू निकेता? आपने ये सेल सुना और इतना अच्छा रिप्लाई करके बताया। आपका रिप्लाई सुनके सच में बहुत अच्छा लगता है। और आप जो एप्रिशिएट करते हैं उसे सुन के आगे और लिखने की जो इच्छा रहती है मेरी और भी बढ़ जाती है। तो थैंक यू सो मच मेरे अंदर ये फीलिंग जगाने की में मुझे बहुत अच्छा लगता है। आपका रिप्लाय। और थैंक यू ऐसे ही मुझे सुनते रहिये सपोर्ट करते रहिये। थैंक यू सॉरी फॉर द बैगग्राउंड नाइस।
@HemaSinha1978
Hema Sinha
@HemaSinha1978 · 0:37
हेलो स्वाबी? मैं हेमा सिन्हा। बोल रही हूं। आपके स्वेल पोस्ट स्वेल। पर। आज आपकी पोस्ट सुनी मैंने। जो आपने हिंदी दिवस पर कविता लिखी है। बहुत सुंदर कविता लिखी है। बहुत ही सुंदर शब्दों में। आपने अपनी हिंदी के प्रति इच्छा को, अभिलाषा को, व्यक्त किया है। बहुत अच्छे शब्दों का चयन किया है। बहुत सुंदर तरीके से आपने यह कविता सुनाई है। और मुझे आपकी कविता बहुत अच्छी लगी। आगे भी मैं आशा करूंगी कि आप ऐसे ही सुंदर से, सुंदर। अच्छे से अच्छा हमें सुनाती रहें। धन्यवाद।
0:00
0:00