@sushilkumar
sushil Verma
@sushilkumar · 3:22

हल्की फुल्की ज़िंदगी

article image placeholderUploaded by @sushilkumar
good morning dosto me बहुत च्छा लगा तो मैं आप लोगों के साथ शेयर ना चाहता हूँ हमारी life वो halke क्या है की ज्यादातर लोग, हम लोग अननेसेसरी वाले जो बर्डन है, जो बोझ हैं उनको उठा के जी रहे हैं जिनकी लाइफ में कोई जरूरत नहीं है उसमें कई लोगों को अपनी जिंदगी बुरी लगती है, अपनी लाइफ बुरी लगती है, हमेशा दूसरों की अच्छी लगती है क्योंकि वो दूसरों की लाइफ में ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और ऐसे ही बोझ जो है बहुत सारे हमें खुश नहीं होने देते हैं पतंग की लाइफ देखिये छोटी सी होती है लेकिन उसके ऊपर कोई बोझ नहीं होता तो कितनी ऊँची उड़ान भरती है और कितनी खुशनुमा हवा में रहती है वो तो मुझे लगता है लाइफ भी ऐसी हल्की फुल्की होना चाहिए देखिये जिंदगी में अब बोझ कौन कौन से होते हैं सबसे पहले तो कई डिसीजन ऐसे होते हैं जो हम लोग रंग ले लेते हैं लाइफ में सबके साथ होता है, सब गलत डिसीजन लेते हैं लेकिन उसके बाद क्या होता है उस भूल पर हम हैं न बहुत लंबे टाइम तक पछताते रहते हैं तो लाइफ में नेगेटिविटी बढ़ जाती है तो क्या है हमें मुझे मुझे लगता है कि उस पर पछताने की जगह जो हमने सही डिसीजन लिए होते हैं, जिन डिसीजन के कारण हम आज यहाँ हैं, इस पोजीशन पर हैं उनको याद करके उनको सराहना चाहिए तो मेरे हिसाब से 1 बोझ क* होगा और लाइट थोड़ी हल्की हो जाएगी दूसरा कई लोगों को स्टेटस का बहुत शौक होता है उसके कारण क्या होता है कि वो रेस में शामिल हो जाते हैं जैसे महंगा वाला मोबाइल, रखना, महंगी, घड़ी पहनना इन लोगों को जो स्टेटस सिम्बल जो होते हैं हमेशा महंगे जूते पहनना परफ्यूम यूज करना तो स्टेटस साबित करने के लिए, अपने दोस्तों, अपने रिश्तेदारों के बीच में, अपने पड़ोसियों में धाग जमाने के लिए लोग ये करते हैं वो भी 1 तरीके का बोल ही है और अगर हम ऐसा छोड़ दे कि खुद पे जो शूट करता है, बस उतना रहे, उतने में वो रहे तो मेरे हिसाब से जिंदगी और हल्की हो जाएगी तीसरी बात कई लोगों को भविष्य की बहुत चिंता होती है कि यार फ्यूचर क्या होगा फ्यूचर में हम क्या करेंगे, हमें क्या प्लानिंग करना चाहिए ऐसा होगा तो कैसा होगा, ऐसा होगा तो कैसा होगा तो इन चीजों से कारण क्या होता है की आप लाइफ में खुश नहीं रह पाते हैं आप हमेशा सोचने में ही लगे रहते हैं कि यह हो जाए, यह हो जाए, ये हो जाए और उस कारण से है न यह बोझ आपको जीने नहीं देता ढंग से और आखिरी बात सबसे ज्यादा जो आदमी को परेशान करती है वो है अपेक्षा हम लोगों से अपेक्षा रखते हैं कि हमने यह किया है तो वो भी यह करें हमने यह किया है तो वो भी करे हैं रिश्तेदारों से, दोस्तों से, सारे लोगों से अपेक्षाएं रखते हैं अपेक्षा रखने में ही सबसे बड़ी गलती है क्योंकि अपेक्षा आपका दिल तोड़ देती है, पूरी हो गई तो ठीक नहीं पूरी हुई तो आप फिर वही सोचते रहते हैं तो नई नहीं अपेक्षा है आपके जीने में और मुश्किलें पैदा करती हैं तो आप लोगों के इन सब पर क्या विचार हैं और जिंदगी इन बूझों को छोड़ के हल्की फुल्की होना चाहिए या नहीं? मुझे जरूर बताइएगा थैंक यू।
@inspiring_soul
Shilpy Saxena
@inspiring_soul · 4:43
ह**ो गुड ईवनिंग बहुत अच्छा बोला आपने बढ़िया टॉपिक है हमें जिंदगी हल्की फुल्की रखनी चाहिए बिल्कुल पतंग की तरह लेकिन उसकी जो डोर हैं वो हम किसी और के हाथों में नहीं ले सकते हाथों में तो हमारी ही रहेगी क**्रोल तो उसको हम ही रखेंगे है न बिल्कुल सही आपने टॉपिक उठाया है और इसमें आपने बहुत अच्छा बोला कि अननेसेसरी बर्डन हम लोग ले लेते है कंपेरिजन हम लोग करते हैं मुझे ऐसा लगता है कि हम लोगों को दूसरों से कंपैरिजन नहीं करना चाहिए और अपने पास जो है जैसा है उसे एक्सेप्ट करना चाहिए ऑलवेज शो क्रेडिट रॉंग डिसीजन आपने बात कही कि हा रॉंग डिसीजन हो जाते हैं लेकिन जब हम लोग वो डिसीजन लेने लगते हैं तब हमें यह नहीं पता होता कि वो रांग है राइट है तो बाद में पता चलता है कि ये तो डिसिजन हमारा गलत हो गया तो ये जो रॉंग राइट वाले डिसीजन है, चॉइसेज रोंग राइट हो जाते हैं ये सिर्फ 1 क्रिमिनल को पता होता है, जो 1 चोर है, जो 1 क्रिमिनल है उसको पता है कि हां यह काम गलत है वो फिर भी करता है वो काम लेकिन हम जो अपनी लाइफ के डिसिजंस लेते हैं, करियर से रिलेटेड, मैरेज से रिलेटेड, अपनी फैमिली से रिलेटेड, वो उसमें सही गलत पहले बताना तो बहुत मुश्किल है ये तो बहुत एक्सपीरियंस के बाद आएगा कि हां हम लोगों के लिए गलत है यह सही है या हम किसी दूसरे को राय दे सकते हैं पहले तो हमें नहीं पता चल सकता तो बाद मे ही पता चलता है कि अरे ये तो डिसीजन गलत हो गया या अरे वाह यह बहुत अच्छा हो गया और यह आपने बहुत अच्छी बात कही कि स्टेटस सिम्बल बनते जा रहे हैं और मटरिलिसटचीजोंपे ज्यादा पेंट होने लग गए हैं और कंपेरिजन में ये चीजें सबसे ज्यादा आती है कि मतलब वो बहुत वेल्दी हैं या बहुत उनके पास ये भी है, ये भी है वो यहाँ घूमने जाते हैं ऐसा करते हैं, ऐसा करते हैं सो ये चीजें बहुत ज्यादा और ओवर बर्डन हो जाता है सो एक्सेंस ऑफ सर्टिस्ट्रेक्शन हम लोगों के पास होना चाहिए कि हम जो हैं जैसे हैं हाल में बहुत अच्छा बहुत है अच्छे हैं और जो 1 हमारा जो फ्यूचर था फ्यूचर है और हमारा जो पास था उससे अगर हम लोग कंपेरिजन करें हम लोग 1 जो वो 8 साल की मैं अगर मैं कहूँ अपने आप को कि मैं जो 8 साल की हूँ या और वो मैं अपने आप को आज मैं ऐसा कभी भी नहीं सोचूंगी की मैं आज यहाँ पर हूँ ठीक है और जो फ्यूचर है हमारा जो में 80 साल की हो जाऊंगी ठीक है आज मैं नहीं सोच सकती की उस समय मेरे साथ क्या होगा, क्या पॉसिबिलिटीज हो रही होंगी और मैं क्या सोच रही होंगी और क्या क्या अचीव किया होगा मैंने लाइफ में तो ये जो बातें हैं, जो हम लोगों को अपनी जिंदगी में 2 लोगों को प्राउड करना है मतलब वी हैव टू मेक देम प्राउट कौन 2 लोग है वो हमारे पेरेंट्स नहीं है वो हमारे वाइफ और हमें और बच्चे नहीं है वो हमारा वो 18 साल का 10 साल का बच्चा है जो हम लोग अपने बचपन में थे और 80 साल का जो हम लोग बन जायेंगे फ्यूचर में तो इन 2 लोगों के लिए हम लोगो को अपने अपने आप को प्राउड करना है कि हम जो सोचते थे कि हम ऐसा इंसान बनेंगे हमने ये करना है हमारे यह ड्रीम्स है और 80 साल के हो जायेंगे तो हमारे क्या अचीवमेंटस रहेंगे तो आई थिंक यह आपको बात अच्छी लगी हो मेरी बताइएगा और टॉपिक तो आपका नोट आउट बहुत अच्छा था और फ्यूचर में तो ऑफिस ले हमें टेंशन होती है कि यार अब यह करना है प्लानिंग के साथ साथ टेंशन भी होते हैं बिना टेंशन के प्लानिंग करनी है गोल्स आपने 1 लिख हो कहीं पर भी जहाँ पर आपके गोल्स हैं आगे बढ़ने का सोचो ब* विदाउट एनी टेंशन और एक्सपेकटेशन तो हुई जाती है मैं हमेशा जैसे अपने लोगों से कहती थी भाई मैं कोई देवी प्रकट नहीं हुई हूँ इंसान हूँ 1 एक्सपेटेशंस हो ही जाती है आप कितनी ही कोशिश कर लो मैं कोई संत महात्मा तो है नही देवी प्रकट नहीं हुए हैं भगवान का तार तो है नहीं तो कहीं न कहीं एक्सपेटेशन हो जाते है कितना ही कोशिश कर ले ये प्रॉब्लम सबके साथ रहेगी हाँ 1 एज में आके इनसान सोचेगा जरूर हमारे पास कोई एक्सपेटेशन नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि ये जो एज है इससे टाइम पे सबकी ही रहेंगे एक्सपेशन मुझे लगता है थोड़ी बहुत होनी भी चाहिए पता नहीं मैं सही हूँ या नहीं तो बताइएगा इसके अपने प्वाइंट जरूर अपने नोटिस दीजियेगा क्या आपको मेरी बात पर अच्छा लगा क्या नहीं अच्छा लगा और बाकी लोग भी जो मेरे रिप्लाई सुन रहे है वो भी बता सकते हैं कि क्या उनको इस में अच्छा लगा और इसमें ऐसी कोई टॉपिक अच्छा लगा तो हम लोग उस पर भी बात कर सकते हैं गुड मॉर्निंग है थैंक यू।
@Vibes_11
Adiba
@Vibes_11 · 0:31
हाई सुशील जी गुड ईवनिंग और बहुत अच्छा लगा आपका थाट्स सुनकर मुझे और मैं बस यही भूलना चाहूंगी कि बिल्कुल इंसान को अपनी जिंदगी बिल्कुल हल्की फुल्की सी रखनी चाहिए ज्यादा वोट नहीं लेना चाहिए किसी चीज का और सबसे बड़ी बात कि एक्सपेक्टेशन रखनी चाहिए क्योंकि ये एक्सपेक्टेशन है जो तकलीफ देती है तो बिल्कुल अपनी लाइफ का 1 ईजी गोइंग बना के अपनी तरफ से तो यही कोशिश करनी चाहिए तो मुझे अच्छा लगा आपका तार्सन कीप शेयरिंग।
@sushilkumar
sushil Verma
@sushilkumar · 0:16

@dhruv555

thank you so much druhy actually tots share thank you for your respons।
@sushilkumar
sushil Verma
@sushilkumar · 0:48

@inspiring_soul

sebi thank you so much that ser a thats concept है आपको अपने आप को खुश रखना है और मुझे ऐसा लगता है न की 1 टॉपिक ये बन सकता है की किसे प्यार करना चाहिए हमें अगर हम कल्या परसो में इस टॉपिक पर अगर बात कर सके तो उस पर बात करेंगे की सबसे ज्यादा प्यार आदमी में किसे करना चाहिए अपने आप को या दूसरों को तो यह 1 अच्छा टॉपिक है तो मे भी हम सारे लोग कल्या परसो में इस पर बात करेंगे थैंक यू सो मच।
@sushilkumar
sushil Verma
@sushilkumar · 0:15

@Vibes_11

thank यू सो मच दीबाजी बहुत अच्छा लगा आपने रेस्पोंस किया आप मेरे थॉट से सहमत है बहुत अच्छा लगा 11 चीज और आपको कॉम्प्लीमेंट देना चाहूँगा आपका नाम बहुत यूनिक है मुझे बहुत अच्छा लगा थैंक यू सो मच।
@inspiring_soul
Shilpy Saxena
@inspiring_soul · 0:30

@sushilkumar

थैंक यू आपको मेरे थॉट्स अच्छे लगे है बिल्कुल सही टॉपिक चूज किया आपने हमें खुद से प्यार करना चाहिए या दूसरों से करना चाहिए मुझे लगता है खुद से करना चाहिए क्यूंकि हम खुद से प्यार करेंगे तभी तो दूसरों को कर पाएंगे तो इस टॉपिक पर हम डिस्कस करते हैं तो आप ये टॉपिक स्टार्ट कीजिये स्वेल स्टार्ट कीजिये अपने थॉट्स के साथ फिर हम सब लोग साथ साथ अपने थॉट्स एड करेंगे थैंक यू।
0:00
0:00