@sonofindia
Kunal Jain
@sonofindia · 4:53

माँ के नाम एक पत्र नया साल मुबारक !

article image placeholderUploaded by @sonofindia
नया साल मुबारक हो दोस्तों आज मेरी माता जी का जन्मदिन भी है आपको लिखा 1 पत्र सुनाता हूँ जो मैंने माता जी के लिए लिखा है माँ यहाँ पर देश में तू मुझे बहुत याद आती मुझे पता है की फ़ोन पे तुझे रोज देख पाता हूँ, सुन भी सकता लेकिन महसूस नहीं कर सकता तेरी पीड़ा को देख तो पाता हूँ लेकिन कुछ कर नहीं सकता उसे हर नहीं सकता 7 समुंदर पार बैठा हूँ तो सोचा 1 पत्र लिख कर तुझे जन्म दिन की शुभकामनाएं प्रेषित करूं आजकल पत्र लिखने की रंपरा हमारे दिनचर्या का हिस्सा तो नहीं रही और इसीलिए शायद शब्द ढूंढने में बहुत तकलीफ हो रही थी पता नहीं तुझे ध्यान है कि नहीं लेकिन कुछ वर्ष पहले मैंने पिताजी को 1 पत्र लिखा था उसकी कॉपी अभी भी मेरे पास पड़ी है आजकल आईफोन और आईपैड में ये सुविधा है की हिंदी में आप लिख सकते हो वो पत्र मेरे जीवन की सबसे बड़ी संनिधि है मैं कभी कभी अपने जीवन के पास में जाता हूँ तो तेरा कठिनाइयों से भरा वो जीवन नजर आता है माँ जिसकी भनक भी तूने हमें नहीं लगने दी पता हम इस जीवन में बहुत भाग्यशाली क्योंकि हमारे सारे कष्टों को और उन कष्टों से तुम गुजरे हो और उन कष्टों की वजह से जो छाले तुम्हारे जीवन में अब भी मौजूद है वही शायद तुम्हारे शरीर में किसी न किसी बीमारी का कारण है लेकिन तूने उन सभी कष्टों को कैसे अपनी दच्छा शक्ति से पार पाया हुआ है यह अपने आप में अद्भुत है न हमें थोड़ी सी खांसी जुकाम हो जाती है, हम विचलित हो पते हैं तो पिछले कई वर्षों से विभिन्न तरह की व्याधियों से जूझ रही है जिनका इलाज भी करीब करीब असंभव लगता है और कई बार मुझे ऐसा लग इन सब बीमारियों की जड़ में कहीं न कहीं वो कठिनाइयों भरा जीवन है जो तूने हमारे लिए जिया है और बदले में अपने शरीर को कुर्बान किया है तू ने अपना ध्यान बिल्कुल नहीं रखा चलो कुछ अच्छी बातें करते हैं 1 बात बहुत अच्छी है जो लगता है कि तू ने जिंदगी के शायद वो सभी पड़ाव देखे हैं जो हम या हमारी आने वाली नसले शायद नहीं देख पाएंगे ध्यान है हमारे घर में काला टेलीफोन होता था जिसमें डायल करने के लिए उंगलियां घुमाने पड़ती थी वो 1 ब्लैक वाई टीवी जिसमें सिर्फ समाचार चलते थे आज आईफोन और व्हाट्सएप्प का जमाना है गुल्लू और इसी ने यह सब कभी नहीं देखा तुझे लेकिन यह सब पता है तू ने इन्हें सब को सीखा है तूने इनको देखा है तकनीक के मामले में तुझे कोई नहीं पछाड़ सकता कई बार मन में विचार आता है कि प्रदेश को त्याग कर अपने देश वापस आ जाऊँ शायद अपनी 2 दोनों माओं का कर्ज उतारने का मौका मिल जाएगा फिर आज के हालत देखता हूँ तो मन काँप उठता है यह देख कर कि जिस देश में हर कोई अपने मन की कह रहा है और कर भी रहा है वहाँ अब मैं अपने मन की कर पाऊंगा की नहीं मेरा मन और विचार अब उस देश के लिए समर्पित हो चुका है जहाँ व्यक्ति स्वतंत्रता का बहुत महत्व है मैं कोशिश करता हूँ की सोच से बाहर निकालो लेकिन बहुत कठिन है बहुत कठिन है मा इंसान को जब बहुत आराम की जिंदगी में जीने की आदत हो जाती है तो उसको अभावों के प्रति लगाव नहीं रहता उसको लगता है की जीवन में इतनी मेहनत क्यूँ की अगर वापस उन्हीं अभावों की तरफ लौटना था तुम यहाँ 5 मिनट से ज्यादा बोल नहीं सकते ये लाइटर तो काफी लम्बा है कुछ 1 चीजें और हैं जो बोल पाऊंगा तेरा जन्म दिन मुझे इस बात का एहसास दिलाता है कि सचमुच शरीर नश्वर है और मन ही ईश्वर है विपरीत परिस्थितियों में शक्ति संपन्न रहना यह इनसान का सबसे बड़ा गुण होता है उसके लिए किसी पढ़ाई लिखाई की जरुरत नहीं होती तू ने इस गुण को कई बार साकार किया है आज मैं यहाँ जो कुछ भी लिख रहा हूँ या शायद कभी तुझसे कह नहीं पाया और हिम्मत ही नहीं हुई कई बार सोचा कि कह दूँ लेकिन शायद शब्दों से ज्यादा हिम्मत की क*ी रही अच्छा हुआ आज ये ख्याल आया कि तुझे पत्र लिखूं और लिख भी दिया जनम दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं माँ जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

I have written this letter to my mother today because it happen to be her birthday too. #happynewyear #happybirthday

@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 0:46
आपकी माता जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं ईश्वर उनको हमेशा स्वस्थ रखें और खुश रखें और आप भी हमेशा खुश रहें क्योंकि आप खुश रहेंगे तो आपकी मम्मी भी खुश रहेंगी साथ ही मैं कहूंगी आपने जैसे कहा जब हमारा जीवन जद्दो जहद से भरा हुआ हम सब आज खुश भी हैं और खुश नहीं भी हैं क्योंकि हमारे जीवन में हर वक्त जद्दो जहद चलती रहती है परीक्षाओं की ये करें ये ना करें क्या सही है क्या गलत हम सब भी 1 पीड़ा से गुजर रहे हैं और जिसमें अपनी माताजी को समय भी नहीं दे पाते हैं उन पीड़ाओं के साथ उन पीड़ाओं के साथ गुजरते हुए।
@sonofindia
Kunal Jain
@sonofindia · 0:03

@NEELAM

aa।
0:00
0:00