@smileypkt
Prashant Kumar
@smileypkt · 4:58

कभी भी ऐसा सोचे की एक दिन सबकुछ जन लूंगा या एक्सपर्ट बन जाऊंगा तब कुछ करूंगा। Build yourself continuously. Go deep into a subject or a skill and master that.

अगर आप इनिशियल फर्स्ट डे देखेंगे कि वो कंपनी खुली क्यों थी? तो आपको पता चलेगा कि कोई भी कंपनी जो प्रोडक्ट आप बेच रही है। जिस प्रोडक्ट को बेचने में। उस कंपनी का सबसे ज्यादा नाम है। जिस में सबसे ज्यादा उसने ट्रस्ट बिल्ड कर लिया है। किसी प्रोडक्ट को बेचने में? या किसी सर्विस को बेचने में। वो कंपनी ऐक्चवली स्टार्टिंग में। वो प्रोडक्ट या सर्विस बेचने के लिए खुली ही नहीं थी। वो कोई और चीज या सर्विस देने के लिए खुले थे। मगर धीरे धीरे उस कंपनी ने अपने पोटेंशियल को एक्सप्लोर किया। अपने आप को लगातार बिल्ड किया।

हर व्यक्ति धीरे धीरे बेहतर बनता है और खुद पर लगातार काम करके बाकी दुनिया से बिलकुल अलग दिखता है। #life #growth #hardwork #inspiration #struggle #success #effort #lifelesson

@trawell_cast
rajat chakraborty
@trawell_cast · 5:00
कि वाकई ऐसी क्या चीज है? जिससे मैं अपने अस्तित्व को 1 आयाम दे सकता हूँ? अपने अस्तित्व को मैं उजागर कर सकता हूँ? और यही मैं बनना चाहता हूँ। लोग कहते हैं कि मैं मिलेनियर बनना चाहता हूँ। मेरे पास बहुत सारा पैसा होना चाहिए। पर लोग यह नहीं समझते कि उस पैसे को रखने के लिए आपको क्या बनना पड़ेगा? जब तक आप वो बंद नहीं जाते तब तक आप वो अपने पास रख नहीं पाएंगे। तो ये सरप्राइजिंग ये हैरानी वाली बात नहीं है कि बहुत सारे लोगों के पास कई बार पुष्ट नी पैसा भी आता है। कई बार लॉटरी से भी पैसा लग जाता है।
@smileypkt
Prashant Kumar
@smileypkt · 3:57

@trawell_cast Thank you from the bottom of my heart. You are guiding me like an elder brother.

करीब डेढ़ साल पहले। की। जब भी कोई अच्छा से अच्छा घर बनता है। सुन्दर से सुन्दर घर बनता है। तो दुनिया का कोई भी व्यक्ति उसके उसका जो सबसे नीचे वाला ईंट होता है? जो नि पड़ता है। जिस ईंट से उस ईंट को कोई एप्रीसिएट नहीं करता। उस ईंट की तारीफ कोई नहीं करता है। लेकिन उस पूरे बिल्डिंग? या उस पूरे घर का वजूद? उसकी नींव वाले ईंट पर टिका होता है। जो नीचे होता है सबसे अगर। उसे हटा दिया जाए? तो घर की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
0:00
0:00