@Shadow_talk01
SachinKumar Funde
@Shadow_talk01 · 4:14

Missing links

article image placeholderUploaded by @Shadow_talk01
क्या आपने सोचा है कि लाइफ में 1 सर्टन एज में पहुँचने के बाद आप में 1 उदासी छा जाती है ये खुद के बारे में 1 निराशा छा जाती है ऐसा क्यों होता है हम ऐसा फील करते है कि समथिंग मिसिन समथिंग मिसिन बहुत सारे लोग मैरिड होते हैं, बच्चे होते हैं, जॉब होती है फिर भी 1 उदासी छा 11 अजीब सी बेचैनी रहती है बहुत सारे लोग इसके अलग अलग ऐंसर देंगे मैंने यह नहीं किया लाइफ में वो नहीं किया लाइफ में मुझे यह करना चाहिए था, मुझे वो करना चाहिए था सारे आंसर बस गोल गोल घूमते हैं आज वजू घूमते हैं पिन प्वाइंट रीजन नहीं पता होता है जैसे इस्टोरिकली बहुत बड़े साइकोलॉजिस्ट एनालिटिक्स सिंगरडफ्राइड उन्होंने कहा है कि 1 अनलूडलाइफएक सर्टन प्वाइंट पर जाके ब्रस्ट हो जाती है, बाहर आती है बहुत दिनों से जो सोशल नॉर्मस है एजुकेशन है कि भई जॉब करो ये करो ऐसा हो जाओ आप सेटल हो जाएंगे उसके बाद आप लाइफ में जो करना है वो करो बट ऐसा नहीं होता है हमे जो जीना होता है वो ऐसा पेंडिंग रहता है, पेंडिंग रहता है, पेंडिंग रहता है और वो 1 सर्टन प्वॉइंट पर इतना आकोमुलेट हो जाता है इतना ज्यादा कलेक्टिव बन जाता है कि वो सर्फेस पर आने लगता है and then we फील समthing is missing उस टाइम पे जो भी हम डिसीजन लेते है वो बहुत सारे एग्रेसिव डिसीजन होते आज वाज वाले लोग समझ नहीं पाते कि ये ये पर्सन ऐसा स्डनलेसबक्योबिहो करने लगा the रीजन इज द अनलूडलाइफजो अंदर से नहीं जिया गया था उसे जीने की डिमांड आती है बट बाहर कोई रास्ता नहीं दिखता है कि कैसे जीले कैसे जीले क्या करे कहीं से कोई फुल पीलिंग समझ में नहीं आती है की कैसे इसको भर दे इस खालीपन को कैसे भर दें और माइंड फिर चाल चल जाता है कोई बेकार में ट्रैवल करने लगता है कोई आर्टिस्टिक प्लेटफार्म पकड लेता है कोई बेंडिंग पकड़ लेता है कोई सिंगिंग पकड़ लेता है कोई म्यूजिक पकड लेता है बट रियलिटी नौट लाइक दैट रियलिटीज क्या आपका जो पर्सन आपकी जो परसोना है उसका एक्सप्रेशन जो दबाव पड़ा है उसको रास्ता देना 8 तो 1 मीडियम है उस पर सोना को पर सोना के एक्सप्रेशन को बाहर लाने का सिर्फ और सिर्फ 1 मीडियम है और वो जो पर्सनल हमारा एक्सप्रेशन है उसकी तरफ़ जाना बहुत जरूरी होता है और बेसिकली वो जो होता है कि हमने जो समझा है हमने जो फील किया है और हम जो जानते हैं ह्युमेनिटी के बेटर के लिए जिसे हम शेयर कर सकते हैं उसको बहुत ही अच्छे तरीके से एक्सप्रेस करना।

Descovering that missing links

0:00
0:00