जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा होगा स्वयं को मुझ पर छोड़ 2 अपने कर्म पर ध्यान 2 करम ऐसा जो स्वार्थ रहित पाप रहित हो श्री कृष्ण ने सच कहा है कि जो भी जिंदगी में होता है वो अच्छा ही होता है और जो आगे होगा वो भी अच्छा ही होगा क्योंकि सब कुछ तो हमारे कर्मों पर है हम क्या करते हैं वो ही तो हमें मिलता है बस हम भूल जाते हैं कि हम उसी भगवान के बच्चे हैं और कभी कभी ढेर सारी गलतियां कर देते हैं और वो कर्म जो हमें स्वार्थ के बिना करने है, जो कि हमें पाप के बिना करने हैं वो हमें उन ढेरों पापों के साथ कर जाते हैं श्री कृष्ण कहते हैं कि किसी भी चीज का अहंकार मत करो किसी को कुछ भी देकर कभी भी उसे जताओ मत कि हमने उसे यह दिया और या उससे पूछो कि उसने उसका क्या किया क्या पता यह हमारे पिछले जन्म का कोई कर्ज हो जिसे आज हम इस वक्त में चुका रहे हैं श्रीकृष्ण जिंदगी को 1 रंग देते हैं श्रीकृष्ण जिंदगी को नया रूप देते हैं जिसे हमें सिर्फ जीने की जरूरत है तो बोलो जय श्रीकृष्ण।

#krishna #lordkrishna

0:00
0:00