@Rainlover
Nishant Sharma
@Rainlover · 3:21

Nashe me jhumte use khumar dekha | | Rainlover Show

article image placeholderUploaded by @Rainlover
भला? कौन बच सका है? दिल के रोग से? भला फकीरों को भी दिल है बीमार में शुमार देखा शुमार देखा तेरे बगैर 1 जिंदगी को गुजार देखा तुझे आवाज दी तुझे पुकार देखा? तू नहीं तेरी याद चली आती है? तू? नहीं तेरी? याद चली आती है तुझे हर रात ख्वाबों में है? हजार देखा हजार देखा इनकार था लबों पर तेरी आँखों में मैंने इजहार देखा तेरे छू लेने से आता है दर्द में करार देखा तो मुस्कुरा दे कर तो हो जाती है तसल्ली दिल को तो मुस्कुरा दे तो हो जाती है तसल्ली दिल को। मैंने सहरा में है आते हुए बाहर देख बाहर देखा मेरी खातिर झुमके पहनती है वो गुलनार देखा। मुझे रिझाने के लिए करते उसे सिंगार देखा सोचा की तोहफा दूँ तुझे पर आखिर कैसे नहीं? मिला उसके लायक? कोई जोड़ा मैंने छान कर सारा बाजार देखा सारा बाजार देखा झूम उठी वो जब गाते मुझे मल्हार देखा बारिश में भीगते उसके बदन पर हसरत का अपसार देखा हया की लाली आ रुकी थी होटो पर हया की लाली आ रुकी थी होटों पर गुलाबों पर जमी बर्फ सा उसका रुकसार देखा। मैंने कभी नहीं अपने सिवा उसका कोई और दोस्त यार देखा? चोट लगने पर मुझे उसे आते हुए बुखार देखा मैंने उसकी वफा की शिद्दत देखी है मैंने उसकी वफा की शिद्दत देखी है सबसे ऊँचा उसकी नजरों में। मेरा मयार देखा। मेरा मयार देखा। सहम गई वो जब मेरे हाथ में हथियार देखा उसने रुक्सती पर मुझे होते हुए मिस्मार देखा जुदा हो जाना जुदाई नहीं होती पर जुदा हो जाना जुदाई नहीं होती पर खुदा से खफा इंसा से खुद को बेजार देखा बिया के दिन भी तुझे रोते हुए जार जार देखा 1 फूल से 1 फूल से सजी डोली में सवार देखा तुम मुड़ मुड़ के जो देखती थी मुझे तुझे मैंने आखिरी दफा हो के जानिसार देखा चीख उठी वो जब सुबह का अखबार देखा। मर गया था जिंदगी का 1 किरदार देखा खून से खत लिख गया था कोई उसके नाम हिज्र में दीवानी हो गई थी लोगों ने उसे कई बार खुद गुफ्तार देखा खुद गुफ्तार देखा।

A moment of separation | | Monologue | | Rainlover Show #rainlover #rainlovershow #poem #poetry #swellcastindia #ishqkibaat #khumardekha #rainlovertalks

0:00
0:00