@NitaDani555
Nita Dani
@NitaDani555 · 3:37

गर्मियाँ

article image placeholderUploaded by @NitaDani555
नमस्कार लिस्नर्स आज मैं आपको जो कविता सुना रही हूँ उसका शीर्षक गर्मियां याद आती हैं बहुत वो पहले की गर्मियां तन मन में उल्लास की उष्मा भरती थी वो गर्मियां नानी के घर की मिठास बांटती वो छुट्टी की गर्मियां रेल के सफर में परायों को अपना बनाती वो गर्मियां आज की तरह तब झुलसती नहीं थी काया हरे भरे पेड़ पौधे देते थे छाया खुली खिड़कियां झरोखों से आती मंद हवाओं की छुअन आम तरबूज खरबूजों लीची की मिठास आमरस बील ठंडाई लस्सी से बुझती थी प्यास याद आती है वो पहले वाली गर्मियां सुरमई रात में ठंडी सफेद चादरों पर खुले आसमान के तले पूरे परिवार का सोना रात के सन्नाटे को तोड़ती वो बोलती बतियाती हंसती खिलखिलाती 1 दूजे से जुडी छतों की गर्मियां कूलर एसी फ्रिज की ठंडक में आज कहीं गुम हो गई हैं वो गर्मियां अपनों को पराया बनाती ये आज की गर्मियां रिश्तों की उष्मा को ठंडक से जमा देती ये आज की गर्मियां हरियाली हुई खत्म प्यासे पंछी हैं व्याकुल मौन झुलसते पेड़ पौधे बाग बगीचे गए सुख कोई नहीं प्यास बुझाने वाला पसीने से तर बतर लोग प्यास बुझाते पैप्सी कोला कोक से अब बच्चे नहीं जाते नानी के घर अब बच्चे नहीं जाते नानी के घर पैकेज टूर कर घुमाते देशी विदेशी टूर नारी भी जो तपती थी जीवन भर रिश्तों भावनाओं की उष्मा सहेज घर परिवार संभालती थी चूल्हे अंगीठी की आंच में घूंघट की योट में पकाती थी भोजन आज आधुनिकता की दौर में वस्त्रों को करती जाती है कम चेहरे का मेकअप न जाए छूट रंग पड़ जाए न काला उसे नहीं भाता दिनरात काम में जुटे रहना सूरज तो अब भी तपेगा धरती भी होगी गर्म सिमटते रिश्तों में सहनशीलता के अभाव में सहन न होगी गर्मी की तपन आज आज हारी हैं सूरज से आज की गर्मियां थैंक यू

गर्म हवा,पेड़-पोध्,आम-ख़रबूज़े,लस्सी # नानी का घर,रेल का सफर, आमरस,ठंडाई,कोल्ड ड्रिंक,एसी

0:00
0:00