@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 5:00

मैं ही कातिल हूँ

article image placeholderUploaded by @NEELAM
ऐसी ही 1 दिलचस्प कहानी मैं आपके लिए लेकर क्या जो सच्ची घटना है 1 सच्चा केस है। यह कहानी है एटीन नाइन्टी टू 1892 की कहानी है। यह यह कहानी अमेरिका के मैसेज यूसेट की है जहां फोर रिवर नाम का 1 इलाका है जहाँ 1 परिवार रहा करता था बहुत ही अमीर जिसके जिसमें 1 बिजनेसमैन थे उनका नाम था एंड्री जैक्शन और उनकी 2 बेटियां थीं 1 का नाम था लीजा वार्डन और दूसरी बेटी का नाम था एमा वार्डन और उनकी पत्नी का नाम था सारा उनका नाम था दोनों बेटियां उनकी बड़ी हो रही थीं लीजा बोर्डन और एमा बोर्डन और इसी दौरान उनकी मां सारा का देहांत हो जाता है और उनके देहांत के बाद पूरा परिवार बिखरने से लगता है क्योंकि लीजा बोर्डन और एमा बोर्डन के पिता शुरू से थोड़े सख्त रवैये के थे कंजूस थे और घर की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देते थे बच्चों पर इतना ध्यान नहीं देते थे और कंजूस भी थे पैसा भी नहीं देते थे और बस ऐसे ही कुछ करते करते 3 साल भी थे उसके बाद उसके बाद उनके पिता एंडी जैक्सन ने 3 साल बाद दूसरी शादी कर ली उनकी दूसरी पत्नी का नाम एम आर डार्बी था माफ कीजिएगा एबी डर भी था तो वह अपने पति से काफी क* उम्र की थी और दोनों बेटियां भी अपनी मां को पसंद नहीं करती थीं क्योंकि वह क* उम्र की भी थीं तो उन्हें लगता था शायद उन्होंने उनके पिता से दौलत की खातिर शादी की है तो वह उन्होंने कभी उसको अपनी माँ का दर्जा नहीं दिया दूसरी पत्नी आने के बाद एंडी जैक्सन का भी रवैया बदल चुका था वह अपनी पत्नी को बहुत ज्यादा तवज्जो देते थे हर बात उनकी मानते थे और अपनी बेटियों पर वह ध्यान नहीं दिया करते थे और न ही उन्हें पैसे दिया करते थे यह सब देख कर के दोनों बहनें लिजी वार्डन और एमी वार्डन अंदर ही अंदर जल रहे थे दुखी रहते थे लेजी बोर्डन बहुत गुस्सैल किस्म की लड़की थी एमी को फिर भी शांत रहती थी पर लिजी बोर्डन को ये सब बर्दाश्त नहीं हो रहा था और वह देखती थी उनके पिता उन्हें पैसे नहीं देते परन्तु उनकी जो दूसरी मां थी उनके रिश्तेदार आते थे घर पर बहुत से उनको वह सब कुछ दे देते थे यह सब देख कर के अंधेरे ही अंदर लिजीबोर्रन का खून बहुत जलता था और 1 दिन अचानक 4 अगस्त को इलेवन नाइन्टी टू को रात के 11 बजे करीबन लिजी बार्डन ने शोर मचाया तो सब लोग इकट्ठे हो गए तो जब वहां के शोर मचाने पर देखा गया तो वहां उनकी मां की लाश पड़ी थी जो बहुत ही अस्तव्यस्त थी जिसको बहुत बुरी तरीके से कुचला गया था मारा गया था और फिर।

जज ने बरी कर दिया फिर वह अपनी बहन के कान में बोला मम्मी पापा को मैनें मारा था #swell #swellcasters' #book #story #crime

@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 5:00
सब लोगों के इकट्ठा होने के बाद देखा गया उनकी माँ की बहुत बुरी तरीके से किसी ने वार किया था ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने हथौड़े से वार किया है उनकी बहुत ही दर्दनाक तरीके से किसी ने उनको मौत थी सब लोगों के इकट्ठा होने के बाद उनकी मेड भी थी वो भी आ गई उसके बाद उनके पिता को देखा गया ढूंढा गया कि आखिर पिता कहाँ है रात के 11 बजे और वह उनकी माँ मरी हुई थी तो पिता की तलाश की गई तो उनको ढूंढा गया तो तीसरी मंजिल पर पर उनकी भी लाश थी फिर अपने पिता की ऐसी लाश देख कर ली जी बहुत बुरी तरह चिल्लाई थी की वहाँ पर सब लोग इकट्ठा हो गए उनके पिता की बेहद तरनाक तरीके से मौत हुई थी किसी ने नुकीली चीज से उनकी आँखों पर सर पर वार किया था और इतना बुरा भयानक दृश्य था वह कि शायद शब्दों में बयान करना मुश्किल है फिर आनंद पानन में पुलिस को बुलाया गया पुलिस आई देखा तो पति पत्नी को किसी ने बहुत बेहद ही दरदार तरीके से मौत दी है फिर पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन की और लोगों से पूछताछ की तो पुलिस को लिजी बोर्डन पर शक हुआ क्योंकि लिजी वार्डन के बयानों में छूट साफ दिखाई दे रहा था वह कभी कहती कि हमने पिता को जूते बनाए थे कभी कह रही थी नहीं चप्पल बनाई थी कभी कह रही थी मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ मैं तो बाहर थी कभी कह रही थी नहीं मैं गार्डन में थी पुलिस को बहुत ज्यादा शक हो रहा था लिजी के बयान से जबकि एम बहुत ज्यादा दुखी थी अपने पिता की मृत्यु से वह बदहवास थी और उन्हें समझ में नहीं आ था ये सब क्या हो गया जबकि लिजी बोर्डन एकदम कूल दिखाई दे रही थी उनके चेहरे से साफ झलक रहा था कि उसको कोई भी दुःख या दर्द नहीं है कि उसके पिता की इतनी भयानक मौत हुई लिजी के बर्ताव से सिर्फ पुलिस को को ही शक नहीं हो रहा था बल्कि उनकी बड़ी बहन एमी को भी हो रहा था पुलिस पूछताछ करके चली गई और फिर उसके बाद रिजीबार्डरने अपनी बहन एमी से खाना मांगा उसका ये बर्ताव देख कर के भी एमी को हैरत हुई कि जो इस घर में अभी कुछ घंटे पहले इतनी भयानक मौत हुई थी और और पुलिस उनके माता पिता को जो ले गई और वही बेटी थोड़ी देर बाद खाना मांग रही है और बेहद ही नार्मल है हमी को यह देखकर बुरा लग रहा था अपनी बहन का बर्ताव इसके बाद पुलिस का आना जाना लगा रहा और वह लीजी बोर्डन से एम ए वर्डन से सवाल जवाब करती रही और पुलिस का शक लिजी बोर्डन पर गहरा ही था 1 बार लिजी बोर्डन के कपड़े पर कुछ दाग भी लगा था जो कि खून का दिखाई दे रहा था पुलिस ने उस फोन की तरफ इशारा करते हुए उस कपड़े की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह क्या लगा हुआ है तो आमीबर्टनसौरीगिजी बॉर्डर ने कहा कि सुख गिर गया है तो पुलिस ऑफिसर ने कहा कि इसे इस कपडे को संभाल कर रखना क्यूंकि वह उस टाइप तो उससे उतरवा नहीं सकते थे उसने पहना हुआ था वह कपड़ा तो लिजी बोर्डन ने कहा कि ठीक है और उसके बाद दिन बीतते गए 4 तारीख 5 आई 6 आई 7 आई फिर 1 दिन पुलिस आई तो उन्होंने देखा कि लिजी बोर्डन उस कपड़े को जला रही है तो पुलिस ने कहा कि ये क्या कर रहे हो हमने तो ये इन्वेस्टिगेशन के लिए रखा था कि हमें चाहिए तो उसने हा इसे पेंट लग गया था तो इसलिए अब ये।
@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 5:00
हमें चाहिए तो उसने कहा इसमें पेंट या था तो इसलिए अब ये कपड़ा मेरे किसी काम का नहीं है तो मैंने जला दिया और में सच में पेंट भी हुआ था तो पुलिस कुछ कर नहीं सकती थी वार्डन ने भी उसका साथ देते हुए यह कहा कि हाँ पेंट लग गया था इस तरह से कहीं न कहीं एमी ने भी लीजी वार्डन का साथ दिया था अपनी बहन का साथ दिया था पर वह लिजी बोर्डन के बर्ताव से हैरान थी हताश थी और डरी हुई भी थी क्योंकि लिजी वार्डन के चेहरे पर के भाव बहुत ही नार्मल थे वह रात को अजीब हरकतें करती कभी बेसमेंट में जाती रात को घूमती लिजी बॉर्डन का ऐसा बर्ताव देख कर के हम वार्डन डर गई थी तो वह उसके साथ सोई नहीं रात को और अपना कमरा बन करके वह अलग सोई थी लिजी बार्डन पर पुलिस को शक तो था लेकिन उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं था लेकिन फिर भी उसके बदलते बयानों को देखते हुए वह लिजीबॉर्डन को अपने साथ गिरफ्तार करके ले गए और 4 जून को उसकी अदालत में पेशी हुई जहां पर उससे सवाल जवाब किए गए पूछे गए पूछताछ की गई पर लिजी बार्ड के वही बयान रहे जो बदलते भी रहे बीच में लेकिन पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था जिसके पास कोई सबूत नहीं था कि उसे ही मुझे जिम ठहराया जाए भाग जब लिजी वार्डन पुलिस की गिरफ्त में थी उस दौरान 1 शख्स का भी मर्डर हुआ था बिल्कुल उसी तरीके से चल जिस तरह से एंड्रोजैक्सन का हुआ था और उनकी पत्नी का हुआ था अब पुलिस को ये लग रहा था कि लेजी वार्डन तो हमारे पास है यह तो जेल में है तो आखिर उसका ऐसा क्या हुआ कि मतलब उसको भी इस तरीके से मारा गया फिर मतलब कार्ति कोई और ही है इसका मतलब अब पुलिस हैरत में थी पर पुलिस के पास सबूत नहीं था कोई भी 1 सबूत था तो डिजीवर्ड ने उसे भी खत्म कर दिया था अब पुलिस को पूरा पूरा शक हुआ होने के बावजूद भी लिजी बार्डन को बिना सबूत के सबूतों की क*ी की वजह से उसे छोड़ना पड़ा क्योंकि कोई सबूत नहीं था तो किस बिना पर है उसे गिरफ्तार करती अंत में वह उसे छोड़ देती है जब पुलिस लिजी बोर्डन को रिहा कर देती है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस आती है और उससे सवाल करती है तो लिजी बोर्डन का पहला आंसर यही था एप्पी एस वुमेन इंडी पर्ड वह यह कहते हुए वह बड़ी खुश होती है इसके बाद दोनों बहनें अपने घर जाती है और जो कि लीज बोर्डन चाहती थी ऐश्वराम की जिंदगी मिलियन डॉलर्स की उनकी जज थी वह उसके नाम वह बड़ी खुश रहती है जबकि उस पर लोगों का शक खत्म नहीं हुआ था लोगों ने उसका बायकॉट करना चालू कर दिया था कोई उसका दोस्त नहीं रहा था और लीजिए बोर्ड को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था वह खुश रहती थी उसका इस तरह का बर्ताव देख कर करके एम बालन को बहुत ही अजीब लगता उसने 1 दिन उससे कहा कि सब लोग तुम्हारा बॉयकॉट कर रहे हैं तुम्हें ब्लॉक लिस्ट में डाल रहे हैं ब्लैक लिस्ट कर दिया है तुमसे कोई दोस्ती नहीं रख रहा क्या तुम्हें बुरा नहीं लगता तो लीजिये बॉर्डर ने कहा बिल्कुल नहीं मैं खुश हूँ जो भी मेरी जिंदगी है पिता ने हमें कितना तरसाया हमारी शादी नहीं की और अब मैं आजाद हूँ जो चाहे कर सकती हूँ सारी दौलत हमारी है इसके बाद निजी बर्डन ने।
@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 2:58
उसके बाद मैंने अपने कपड़े धोके सुखा दिए और उनको सुखाने के बाद मैं बिना कपड़ों के ही अपने पिता एंजेक्शन के रूप में गई और मैंने उन पर भी कुल्हाडी से हमला किया और मैंने उनको भी मौत के घाट उतार दिया और यह सुनकर आखिर इतनी पूरी हत्या करती है। उसने अपने मम्मी पापा था कि चाहे कुछ भी था तो पिता एमी को बर्दाश्त नहीं हुआ कि उसकी बहन ने ये सब किया। यह सुनते ही एमी के होश उड़ गए पर वह कुछ कर नहीं सकी क्योंकि पुलिस भी उसे बरी कर चुकी थी।
@Priya_swell_
Priya kashyap
@Priya_swell_ · 0:16

@NEELAM

मैं म सच में यह कहानी बहुत ही इंट्रस्टिंग थी और आपके रिसाइटेशन से यह सुन कर बहुत ही अच्छा लगा एंड इट रियली फील गुड की जब आप कुछ न्यू स्टोरिज सुनो और स्पेशली ऐसा हो तो थैंक यू सो मच फॉर पोस्टिंग दिस।
@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 0:16

@Anupriya07

थैंक यू सो मच आपको मेरी ये कहानी इतनी पसंद आई अनुप्रिया जी और मैं आपके लिए ऐसी ही कहानियां दिलचस्प कहानियां लेकर आती रहूंगी क्योंकि मुझे भी थोड़ा लीक से हटकर काम करना पसंद है तो थैंक यू सो मच।
@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 0:15

@Priya_swell_

थैंक यू सो मच प्रिया आपके रिप्लाई के लिए और आपको कहानी पसंद आई इसके लिए भी बहुत बड़ा थैंक यू आपको और मैं ऐसी कहानी लेकर आती रहूंगी डिफ्रेंट डिफ्रेंट लीक से हट कर के।
0:00
0:00