@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 2:34

शेरो शायरी, shero shyari

article image placeholderUploaded by @NEELAM
मैं आपके लिए हमेशा अपनी लिखी कविताएं, कहानियां या लेख लेकर के आती रहती हूं पर आज मैंने सोचा मैं अपनी लिखी कुछ शायरियां आपके सामने पेश करूं जो कि इस तरह से है खुद चल कर आना है तो आ जाओ बहारो खुद चल कर आना है तो आ जाओ बहारों अब हमसे तेरा इंतजार नहीं होता अब तो आदत लग चुकी है ऐसे ही जीने की अब बात बात पर दिल बेकरार नहीं होता ह दुख दर्द तुझे जिंदा तो नहीं रखना चाहते हम ऐ दुख दर्द तुझे जिंदा तो नहीं रखना चाहते हम पर शायर है ना तुझे लिखे बिना भी रह नहीं पाते हम कास तू सिर्फ पन्नों में सिमट कर रह जाए किसी की जिंदगी में न रहे इससे ज्यादा तुझ से कुछ नहीं चाहते हैं हम अरियो किस्मत चल तू भी कर ले अपने मन की हरी ओ किस्मत तू भी कर ले चल अपने मन की कौन कौन सा तू मेरे कहने पर चलेगी कौन सा तू मेरे कहने पर चलेगी तू भी तो ये दुनिया जैसी है जो पल पल रंग बदलती रहेगी जो आपके अपने आपके खास हैं उनको एहसास दिलाते रहना अपने प्यार का उनको एहसास दिलाते रहना अपने प्यार का क्योंकि बदल रहा है वक्त और समय भी चल रहा है गलत फैमी की बयार का कौन कहता है इंसान मिट्टी का बना है कौन कहता है इंसान मिट्टी का बना है वक्त हालात और ठोकरें उसे पत्थर का बना कर छोड़ती हैं न जाने कैसे किस कदर या इत्तफाकन ये हो जाता है न जाने कैसे किस कदर या इत्तफाकन ये हो जाता है दुआ किसी की लगती नहीं बुरी नजर का असर हो जाता है सिर्फ 1 चीज की चाहत होती तो रिश्तों में कभी न आती दरार सिर्फ 1 चीज की चाहत होती तो रिश्तों में कभी न आती दरार प्रेम प्यार, इज्जत पैसा आजादी देखभाल और भी न जाने क्या क्या ख्वाइसे हैं इस दिल की हजार।

सिर्फ एक चीज़ की चाहत होती तो रिश्तो में कभी ना आती दरार ।प्रेम, प्यार,इज्जत ,पैसा, आजादी, ना जाने क्या क्या इस दिल की ख्वाहिशें है हजार। #swell #motivation #love #like

@Aishani
Aishani Chatterjee
@Aishani · 0:30
हाई नीलम जी आपकी कहानियां और कविताओं की तरह ये शायरी भी बहुत बहुत खूबसूरत है आप लिखते तो अच्छे हैं ही ये तो आपको पता भी होगा क्योंकि आम शोर सब बोलते हैं और ये शायरी सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा यह जस्ट आप ऐसे लिखते रहिये और पोस्ट करते रहिये यहाँ पे।
@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 0:09

@Aishani

थैंक यू सो मच आसानी आपके सपोर्ट के लिए आपके रिप्लाई के लिए थैंक यू सो मच।
0:00
0:00