@Lovely_Yadav
Lovely Yadav
@Lovely_Yadav · 1:06

Mera Naya Bachpan

article image placeholderUploaded by @Lovely_Yadav
बार बार आती है मुझको मधुर याद बचपन तेरी गया ले गया तू जीवन की सबसे मस्त खुशी मेरी चिंता रहित खेलना खाना व फिरना निर्भय स्वछंद कैसे भूला जा सकता है? बचपन का अतुलित आनंद कैसे भूला जा सकता है? रोना और जल जाना भी क्या आनन्द दिखाते थे? बड़े बड़े मोती से आंसू जयमाला पहनाते थे हे बचपन को बुला रही बोल उठी बिटिया मेरी नन्दन बंसी फूल उठी है छोटी सी कुटिया मेरी माँ वो कह कर बुला रही थी मिट्टी खाकर आई थी कुछ मुख में कुछ लिए हाथ में मुझ को खिलाने आई थी मैंने पूछा यह क्या लाई?

#poetry #subathrakumarichauhan # childhood #bachpan #poem

@gaurangikaushik

@Lovely_Yadav

ह**ो बहुत सुन्दर आपकी कविता है जो आपने बचपन के ऊपर लिखा है बिल्कुल सही आपकी बातें हम सब अपने बचपन को कहीं न कहीं बहुत मिस करते है मैं पर्सनली मैं बहुत मिस करते है अपने बचपन को जिस तरीके से जिंदगी हुआ करती थी उन दिनों में जब हम छोटे थे बचपन में न किसी चीज की फिक्र न कोई जिंदगी इतनी उलझनों में नहीं थी जिंदगी काफी ज्यादा सुलझी हुई थी एंड कभी कबार मुझे लगता है कि हम खुद अपनी जिंदगी को हमने उलझा दिया है जैसे हम बड़े हो के आते हैं तो वो उम्र वो वक्त वो अलग ही होते हैं उनकी उनकी जस बात अलग होते हैं एंड काफी नॉस्टेल्जिक हो जाती हूं मैं और हर कोई होता होगा जब हम सोचते हैं उन पलों के बारे में याद करते हैं और फिर हम ये रियलाइज करते हैं कभी कबार अन्दर ये 1 चीज आती है रियलाइजेशन की वो वक्त बीत चुका है बुक कभी वापस नहीं आएगा सब कुछ मिल सकता है जिंदगी में आगे लेकिन वो बचपन कभी नहीं मिलेगा तो ये कभी न कभी बहुत दुखी कर देती है ब* फिर भी हम यह सोच के हमें खुश होना चाहिए कि हां हमने कहीं न कहीं ऐसा 1 सुंदर वक्त जिया है अपनी जिंदगी में एन मोमेंट्स को चैरिस करना बहुत जरूरी होता है।
@Lovely_Yadav
Lovely Yadav
@Lovely_Yadav · 0:58

@gaurangikaushik

थैंक यू for pasing but it 9 टन बाई मी रिटन बाय सुबद्रा कुमारी चौहान जैसे की आपने फोटो में देखा होगा नीचे ऑथर का नाम लिखा हुआ है हाँ मैंने बोलते हुए नहीं बोला and yes हम बचपन को बहुत याद करते हैं we टाकिंग that क्यूंकि मोस्टली हम ऐक्चवली पास में स्टक रहते है और फ्यूचर की टेंशन में रहते हैं तो दैट्स प्रॉब्लम वित स वि स की हम प्रेजेंट में रहना 1 मतलब प्रेजेंट में रहते ही नहीं हैं हम या तो पास में स्टक रहते हैं अच्छ मेमरी सोंचा बोरी जैसे बचपन हो गया 1 अच्छी मेमरी ब* हम उन मेमरी में हमेशा स्टाक रहते हैं या फिर हम फ्यूचर की टेंशन में स्टाक रहते हैं वी डोंट लिव और प्रेजेंट सो दैट थैंक यू फॉर रिप्लाइंग।
0:00
0:00