@k_a_v_y_a_p_a_t
@k_a_v_y_a_p_a_t · 4:48

ख्याल

कुछ निजात क्या मिली उन खयालों से मैं तुम्हारे झूठ के हिसाब में उलझ अपने जख्मों को छिपा कर अपने आप में उलझ गई। फिर मुझे होश आया हिसाब किताब में उलझी ही थी कि तुम्हारे 2 लव्जों का मैसेज आया भूल जाओ पहले तो कताया करते थे अब मैसेज जाते हैं? कैसा जमाना आ रहा है? लेकिन वो खतों का मजा भी अलग ही होता था काशी आने वाली पीढ़ियां? उन सबको समझे हम जो उनके लिए लिख रहे हैं और छोड़ कर जा रहे हैं उसका मोल समझे? चलिए? मैं आगे चलती हूँ?

#hindi #urdu #shayari

@Kavya13
Kavya .
@Kavya13 · 1:09
आपकी शायरी कौशल की बात करते हुए मैं आपको बहुत ही शुक्रियादा करना चाहूंगी। और आपकी शायरी की 1 विशेषता यह है कि वह जीवन के हर 1 पहलू को छूने वाली होती है। आपके शब्दों में 1 गहराई है जो हमारी भावनाओं को छू लेती है। और आपकी शायरी के माध्यम से ही हम जीवन के उथल, पुथल, प्यार, दर्द, खुशी, संघर्ष, के रंग, बिरंगे, पलों को महसूस कर पाते हैं। और यह सोचते है कि क्या इतने खूबसूरत तरीके से भी ये सब चीजें बताई जा सकती है? जो आप करते हैं?
@k_a_v_y_a_p_a_t
@k_a_v_y_a_p_a_t · 2:34

@Kavya13

मेरा यही मानना है। और मैं अपने इसी विश्वास के साथ लिखती हूँ। और यही तमन्ना करती हूँ कि आपकी तरह और भी लोग। मुझे बताए। कि उनके दिल तक भी। यह बात पहुंची। उनको भी अच्छा लगा। वो भी कुछ उथल, पुथल भूल कर उसमें खो गये। और उन्हें भी बहुत अच्छा लगा। बहुत शुक्रिया आपका।
0:00
0:00