@Deep_Sense
Deep _Sense
@Deep_Sense · 1:59

कृष्ण पाठ --पार्ट ०१

article image placeholderUploaded by @Deep_Sense
श्रीकृष्ण कहते हैं कि जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना स्वार्थी नहीं सेहत के लिए योग और किसी की जरूरत पर सहयोग दोनों से ही जीवन बदलता है। कनहैया जी हमारे पालनार है उनके नाम मात्र से ही तो होता है दुखों का संहार श्री कृष्ण कहते हैं हमारे भविष्य का आधार आज के यथार्थ लिए गए निर्णय पर ही निर्भर करता है तो जो भी निर्णय आप करें उसे बड़ी ही सहजता के साथ करें। भावनाओं में बहकर कभी भी निर्णय लिए जाए तो वह सही नहीं होते हैं। इंसान की सोच ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है। वरना दुनिया में 1 नाम के तो अनेक इंसान है तो अपने नाम को यथार्थ करने के लिए जीवन में वह काम अवश्य करें जिसके लिए आप बने हैं और यह जानना कि आप किस चीज के लिए बने हैं यह सबसे कठिन कार्य है।

#hindipoetry #trendingswell

0:00
0:00