@Deep_Sense
Deep _Sense
@Deep_Sense · 1:56

स्वयं विचार कीजिएगा

article image placeholderUploaded by @Deep_Sense
निर्बलता क्या है निर्बलता किसी के लिए दौड़ने में अक्षम होना, किसी के लिए चलने में अक्षम होना, किसी के लिए मानसिक रूप से निर्बलता तो किसी के लिए शारीरिक रूप से निर्बलता क्या आप ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जिसे सब कुछ प्राप्त हो लेकिन मनुष्य अपने जीवन में अपने किसी 1 निर्बलता को सारा केंद्र बिंदु मान लेता है निर्बलता मनुष्य को जन्म से या संजोग से मिलता है लेकिन मनुष्य भूल रहे है बस से अपनी मर्यादा बना देता है किन्तु जीवन में ऐसे कई लोग हैं जो अपने पुरषार्थ से उस मर्यादा को तोड़ कर उसे 1 अच्छी मर्यादा में बदल कर अपनी निर्बलता से आगे बढ़कर अपने लिए और समाज के लिए कुछ पदचिन् छोड़ जाते हैं जो व्यक्ति पुरुषार्थ से साहस रखता है ईश्वर हमेशा उसके साथ रहता है मर्यादा का निर्माण मनुष्य को स्वयं ही करना होता है ईश्वर तो मात्र उसे रास्ता दिखाते हैं निर्बलता को जीवन भर पकड़ कर रखने से जीवन कथा कथित रूप से छोटा ही नजर आएगा तो जीवन को अगर जीना है तो अपने सारे निर्बल गुणों को स्वीकार करिए और अपने मर्यादा को इस तरह बनाइये कि वो आपका चरित्र किसी अच्छी ऊर्जा की तरह विकसित करें और आपका पुरुषार्थ हर किसी से अलग हो स्वयं विचार करिएगा राधे राधे।
0:00
0:00