सफलता का एक ही तरीक़ा है "हमेशा सीखते रहना"…

article image placeholderUploaded by @Biblevani.com
ह**ो दोस्तों सभी को प्यार भरा नमस्कार मैं राजेश 1 बार फिर लेकर आया हूँ 1 विचार सॉरी वो विचार है सफलता लेकिन उससे पहले में आप लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने क*ेंट्स किए जिन्होंने रिप्लाई किया और लाइक किया यह 1 व्यक्ति के लिए प्रेरणा की बात होती है जब उसको कोई प्रोत्साहन मिलता है और यह सचमुच में हमारे लिए प्रोत्साहन है तो हम बात कर रहे हैं आज सफलता की कौन नहीं चाहता सफल होना मेरे सभी लोग होना चाहते हैं लेकिन सफलता के मंत्र हम देखते हैं कि लोगों ने बहुत सारे दिए हैं आज मैं बिल्कुल सिम्पल बात बताता हूँ आपको सफलता का क्या तरीका है सफलता का 1 मात्र तरीका है हमेशा सीखते रहना लगातार सीखते रहना मैं अपने अपना उदाहरण देता हूँ मैं मुझे मेरे मन में आता था कि मैं लिखूँ और मैं सोचता था कि कैसे लिखूं कहा लिखू कई बार मैंने सोचा की कुछ किताब लिखूँ, पतली सी पत्रिका बनाऊँ लेकिन मन में 1 बार और दुविधा चलती थी की यदि मैं लिखूंगा लोगों को को पता नहीं पता अच्छा लगेगा की नहीं लगेगा मैं उस बात में फेल हो सकता हूँ और मेरे पैसे बर्बाद हो जायेंगे और फिर मैं क्या करूँ बहुत सारी बातें मेरे दिमाग में चलती थी फिर मैंने 1 नया तरीका सोचा की मैं ब्लॉग लिखूंगा तो मैंने फ्री ब्लॉगिंग में लिखना शुरू किया मैंने देखा उसमें बहुत सारे लोग क*ेंट करना शुरू किए बहुत सारे लोगों ने उसको लाइक किया लेकिन फिर वो मोनेटाइज नहीं हो पाया और वो फिर आगे नहीं चल पाया फिर मैंने सोचा कि क्या किया जाए तो मैंने ब्लॉगिंग सही रीति से करना सीखा अब जब दूसरी बार ब्लॉगिंग किया तो 1 और मैंने लिखा मीठी वाणी डॉट कॉम करके उसमें लाखों लोगों ने क्लिक किया पढा क*ेंट किया लेकिन वो मोनेटाइज नहीं हो पाया और जब वो मॉनेटाइज के लिए मैंने उसको अप्लाई किया तो उसमें फेल हो गया और वो पूरा चैनल ही मतलब कहने का मतलब ब्लॉग ही बैन हो गया रद्द हो गया फिर मैंने तीसरी बार और अच्छे से सीखा लोगो से पूछा ढूंढा कोशिश किया बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिखा और लिखते लिखते लिखते लिखते मैं धन्यवाद देता हूँ परमेश्वर का जिन्होंने अनुग्रह किया की वो ब्लॉक चल पड़ा और वो उसमें मैं लिखने लगा मैं बहुत अच्छा बहुत बेहतरीन राइटर हूँ ऐसा नहीं कह रहा हूँ या मैं ही राइटर हूँ ऐसा नहीं कहने का मतलब है मैं सीख रहा हूँ और लगातार सीख रहा हूँ हम लगातार सीखते रहे देखो विजय हमेशा उस व्यक्ति के लिए संभव होती है जो कभी लड़ाई करना बंद नहीं करता हम हमेशा जद्दोजहद करते रहे सीखते रहे लगातार उस क्षेत्र में जहाँ हमें विकास की जरुरत है, ताकत की जरूरत है निरंतर प्रयास और संघर्ष करते हैं क्योंकि निरंतर प्रयास और संघर्ष से ही ताकत आती है मजबूती आती है और विकास होता है हम बचपन में हमने साइकिल सीखी थी कई बार हम गिर गए थे हमारे घुटने छिले क्या हमने साइकिल चलाना बंद नहीं हम फिर उठे हमारे मम्मी पापा नहीं कोई बात नहीं बेटा चलो हम चलना भी ऐसी सीखे, साइकिल चलाना भी ऐसी सीखे धीरे धीरे हम बाइक चलाना शुरू कर दिए कार चलाने लगे पर क्या क्या मतलब इसका ये है की हम लगातार सीखते रहे, सीखते रहे उसी नीति ऐसी बात करना लिखना और तमाम चीजें जिस भी क्षेत्र में आप हैं उसमें 1 प्रतिशत और बेहतर होते जाए लगातार सीखते रहिये और दूसरों के लिए और स्वयं के लिए आशीष का कारण बनते रहिये याद रखें सफलता का 1 तरीका है वो हमेशा सीखते रहना थैंक यू सुनने के लिए वॉडब्लेसयुफिरसे मिलेंगे 1 नए आइडिया इसके साथ।
@Priya_swell_
Priya kashyap
@Priya_swell_ · 0:18

@Biblevani.com

आपने ये बात बिल्कुल सही कही सर कि हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए यह बात बिल्कुल सही है क्योंकि सीखने का कोई समय या कोई उम्र नहीं होती और यह बहुत जरूरी है कि हम हर बीतते लमहे के साथ चीजों को सीखते रहे जो भी हमें सीखने को मिल रहा है।
0:00
0:00