@Avyagra
Avyagra Pratap Singh
@Avyagra · 3:00

शांतिमार्ग भाग-१

article image placeholderUploaded by @Avyagra
आप सभी को नमस्कार मैं हूँ आपेक और उम्मीद है आप सभी बहुत अच्छे होंगे आज हम बात करेंगे जिंदगी पर नहीं आज हम फिर से बात करेंगे जिंदगी पर पिछली फिल्म में हमने बात की थी किस प्रकार हम जीवन को सरल और शांतिपूर्ण बना सकते हैं और आज हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ उदाहरणों की जो मैंने खुद अनुभव किए हैं और उम्मीद है शायद ये आपके काम आ सकेंगे या फिर आपके माध्यम से आपके किसी अपने के तो ज्यादा समय व्यर्थ किए बिना शुरू करते हैं मैंने अनुभव किया है जब हम टॉक्सी सिटी और एनएफसी सिटी से दूर भाग कर शांति की खोज में निकलते हैं उन्हीं क्षणों में हमारा मन सबसे ज्यादा शांत हो जाता है बाहर से तो हम बिल्कुल और शांत हो जाते हैं पर अंदर ही अंदर अशांति से जो प्रभाव हम पर पड़ते हैं वे भयावह होते हैं हम लोगों से बातें करना बंद कर देते हैं इन्टरेक्ट होना छोड़ देते हैं लोगों के साथ 1 कोना पकड़ लेते हैं ऐसी चीजें और इन सब चीजों का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ता है तो जब मैं शांति की खोज में निकला तो मुझे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और क्योंकि मैं अपनी वेथाएंपहलेभी किसी के साथ साझा नहीं करता था और कुछ वेथाएंअबभीऐसी है जो मैं किसी के साथ साझा नहीं करता हूँ तो मैं मतलब अक्सर खुद ही मार्ग बनाने पर विश्वास रखता हूँ और आंतरिक शांति की खोज का पहला चरण यही है कि हम अपना मार्ग खुद बनाने के लिए प्रयास सरबत हो तो सरल बात है कि यह कार्य इतना आसान तो होगा नहीं पर यह कार्य हमें करना चाहिए कहीं न कहीं जब हम मार्ग की खोज में विचारशील होंगे तो इसका सीधा प्रभाव यह होगा कि हमारी शांति को कम करने लगेगा क्योंकि जिस प्रकार लोहा ही लोहे को काटता है उसी प्रकार से जब हमारा मस्तिष्क मार्ग खोजने के लिए विचारशील होगा तो वो कहीं न कहीं कुछ उलझनों में पड़ेगा तो उन उलझनों के माध्यम से हमारी बिजली उलझनें कम होंगी तो ऐसा ही कुछ होता है और इन्ही क्रियाओं से हमारी व्यथाएं कुछ कम होने लगेंगी और जो है कुछ न कुछ हम मतलब उन चीजों को धीरे धीरे भूलने का प्रयास कर पाएंगे और वो हमारी शांति और व्यथाओं को कम करने लगेगा और ऐसे ही बहुत सारे मार्ग हैं जो आपके साथ साझा करना चाहता हूँ और धीरे धीरे 11 करके करता रहूंगा तो शांति मार्ग के अगले उपाय की बात हम अगले भाग में करेंगे और उम्मीद है आपको यह स्वेल पसंद आएगा और अगर पसंद आता है तो लाइक करे और इसे रिप्लाई जरूर करें और अगर आपको ऐसा लगे कि यह स्वेल किसी आपके अपने के कार्य आ सकता है तो उसके साथ भी साझा करें आप सभी का दिन शुभ हो धन्यवाद।

#swellcast #collegevoiceofindia #life #avyagra #inspiration

@swenzaa67
Sabi Sharma
@swenzaa67 · 0:51
कुछ फायदा नहीं। हम खुद ही उसका रास्ता ढूंढने। वही बेहतर है। मुझे। आपका। यह स्वेल। बहुत अच्छा लगा। बहुत ही अच्छे तरीके से अपने शांति मार्ग ढूंढने का रास्ता। हमें समझाया। बताया। बस। ऐसे ही लिखते रहिये। और हमें इसी तरह स्वेल सुनाते रहिये। धन्यवाद।
@Feather
Uchi. Uchita Galaiya
@Feather · 0:17

@Avyagra

हाई? नमस्कार? अव्या? ग्रेजी में फेदर। मैं। आपका। स्वलप। सुना काफी अच्छा था। और आपने काफी अच्छा बोला। सो। इसी तरह आप पोस्ट करते रहिये। और इसी तरह नए नए स्वेल्स आप लाते रहिये। और थैंक यू वेरी मच।
@Swell
Swell Team
@Swell · 0:15

Welcome to Swell!

@HemaSinha1978
Hema Sinha
@HemaSinha1978 · 1:11
नमस्कार? अवज्ञा? राजी में। हेम सिन्हा? स्वेल? पोस्ट? आपकी सुनी? जो आपने शांति मार्ग का भाग डाला है। बहुत अच्छा मार्ग बताया है। बहुत अच्छी बात बताई है आपने। कि हम। हम लोग प्रॉब्लम में होते हैं। और शांति हमें चाहिए होती है। हम इधर उधर अपनी समस्याओं का चर्चा करते रहते हैं। पर हमें हम कभी अपने आप से अगर पूछ के देखें अपने आप से अपनी प्रॉब्लम को समझने की कोशिश करें। तो जरूर कोई न कोई हल निकलेगा। और हमारे मन को शांति रहती है। हम इधर उधर जाके घूम के बोल के बल्कि? और मन।
0:00
0:00