@aboli
abhilasha Deshpande
@aboli · 4:18

रहस्यों से और कहानियों से भरे भारत के यह गाव

article image placeholderUploaded by @aboli
ह**ो फ्रेंड्स? कैसे हैं आप सब आई होप आप बच्चे होंगे आज मैं आपको रहस्य में गाँव और कहानियों से भरे गांवों के बारे में बताना चाहती हूँ मुझे लगता है कि भारत में ऐसे बहुत से रहस्य छुपे हुए हैं हरेक गांव में जो लोगों को पता नहीं है तो मुझे लगता है कि आपको यह इस बारे में थोड़ा बहुत मुझे बताना चाहिए तो चलिए हम उन गांवों के बारे में जानकारी पाने के लिए निकल पड़ते हैं यह दुनिया अजब गजब बातों और रहस्यों से भरी है कई बार तो ऐसी जानकारी मिलती है कि उस पर हैरत करें या विश्वास समझ नहीं आता आज भी मैं आपको कुछ ऐसी ही दिलचस्प बातों से रूबरू करने जा रही हूं मैं आपको भारत के कुछ ऐसे रहस्यमय गांवों के बारे में बताने जा रही हूं जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना हो पहला गांव है मलाना हिमाचल का एथंस हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बसा है मलाना गांव यह गांव अपने आप में ही रहस्यमय और दिलचस्प है सबसे पहली बात आपको यहाँ पर कुछ भी छूने की इजाजत नहीं है याद रखना दोस्तों यहाँ कुछ छूना अब इसके पीछे भी 1 वजह है दरअसल मलाना निवासी अपने आप को सर्वश्रष्ठ मानते हैं ऐसे में किसी बाहरी इंसान ने उनके मंदिर घर या तक की दुकानों को भी छू लिया तो वह उसको 1000 या 2000 का जुर्माना लगाते हैं यहाँ के निवासी भारत का संविधान भी नहीं मानते इनके अपने सदन है और उसके अपने नियम कानून हैं जिनका वो बेहद सख्ती से पालन करते हैं इनका कहना है कि नियम तोड़ने से हमारे देवता नाराज हो जाएंगे जिससे पूरा गांव तबाह हो जाएगा गाँव वाले जम्बू की पूजा करते हैं इस गांव का चौक चौक तंत्र लोकतंत्र सौरी लोकतंत्र दुनिया का सबसे प्राचीन लोकतंत्र में से 1 है यहाँ के लोग खुदा खुद को आर्यो का वंशज मानते हैं यहाँ के लोग खुद को आर्यो का वंशज मानते हैं लेकिन 1 अन्य परंपरा के अनुसार वो खुद को सिकंदर का वंशज भी मानते हैं गाँव वालों के मुताबिक जब सिकंदर ने भारत पर आक्रमण किया तो उस कुछ निको ने कुछ सैनिकों ने सेना छोड़ दी और यहाँ आकर बस गए वहीं यह वही यहाँ साल में 1 बार उत्सव मनाया जाता है यहाँ पर आने वाले मुसाफिरों को गांव में रुकने के लिए मनाही है वो लोग गांव के बाहर टेंट में रह सकते हैं यहाँ की भाषा भी अलग है यहां की बोली में आपको ग्रिग संस्कृत और तिबत की बोलियों को मिश्रण का मिश्रण मिलेगा तो अभी आगे का गांव में कल आपको बताऊंगी आई होप आपको मलाना गांव कुछ न कुछ समझ में आ गया होगा थैंक यू आई होप मेरी ये पोस्ट आप लोगों को पसंद आएगी और आप ज्यादा से ज्यादा इसको शेयर करेंगे थैंक यू।

#swellcast #poetsofswell #penandpoetryweek #aboli #hindi

@sadi
sadia 01
@sadi · 0:42
हाई हाई अभिलाशा जी? आपने। हाई अभिलाशा जी। आपकी कहानी बहुत ज्यादा इंट्रस्टिंग थी। बहुत ही ज्यादा खूबसूरत थी और है। गाँव में ऐसा होता है कि राज छुपे होते हैं और बहुत सारे रहस्य होते हैं। और हम सब हैरान होते हैं हैं। वो सुनकर कि ऐसा क्यों है? यहाँ पर? ऐसा क्यों होता है? इसलिए होता है और गाँव तो बेशक बहुत ज्यादा खूबसूरत होता है पर हम जब गाँव में एंजॉय करने जाते हैं तो हमें केर फुल भी होना चाहिए और आप अपनी कहानी ऐसी हमें सुनाते रहिये की साइनिंग।
0:00
0:00