@A-ZZ-0-23
Meera Kumar
@A-ZZ-0-23 · 4:39

An unexpected friendship that has lasted , ( That person)...

article image placeholderUploaded by @A-ZZ-0-23
article image placeholderUploaded by @A-ZZ-0-23
मेरे हिसाब से 1 दोस्त 1 माँ की तरह होता है जब आप उसके साथ नहीं भी हों और आप मुसीबत में हों तो वो आपको प्रोटेक्ट करता है और इस दोस्ती की वजह से शायद हम सभी आज भी सर्वाइव कर रहे हैं क्योंकि मुझे लगता है किसी न किसी के लाइफ में ऐसे दोस्त अच्छे या बुरे होते जरूर हैं मेरा भी 1 दोस्त है मैं ऐसे परिवार से थी जहां पर मेल फ्रेंड से एक्सेप्टेबल नहीं था पर मैं जिस प्रोफाइल पर लिखती थी धीरे धीरे मेरे फॉलोवर्स में भी वो 1 था और हमारी दोस्ती बहुत अच्छी परवान चढ़ी लोगों ने उसको बहुत सारी बातें बनायें कभी कभी हम थोड़ा सा डर भी जाते थे पर समय धीरे धीरे पंख लगाकर उड़ता गया और हमारी दोस्ती की गहराई बढ़ती गई और हमारी दोस्ती की मिसाल देने लगे लोग क्योंकि जब हम 1 दूसरे के साथ नहीं होते थे तो हम लोगों का 1 दूसरे का जो प्रोटेक्शन है वो हमेशा वहां साथ होता था और जाहिर सी बात है प्रोफाइल पर दोस्ती हुई थी तो हम कभी मिले नहीं थे 1 दिन मैंने यूं ही कहा कि चलो कॉफी पर हम 1 ही शहर में रहते हैं कॉफी पर मिलते है उसने कहा चलो मिलते हैं और हम लोगों ने प्लान बनाया और हम मिले बहुत अच्छा लगा शायद दोस्त उसी को कहते हुए है जिससे मिलकर आपको अच्छा लगे जो आपको तसल्ली दे और बुरे वक्त में आपके साथ खड़ा रहे ऐसा ही कुछ दौर मेरे लाइफ में भी आया कुछ ऐसी बातें हुईं जहां पर मुझे 1 रियल फ्रेंड की जरूरत थी क्योंकि जो आप अपने परिवार में शेयर नहीं कर सकते हैं वो आप 1 दोस्त से जरूर शेयर करते हैं और फॉर्चुनेटली वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त निकला धीरे धीरे ये बातें लोगों तक पहुंचनी शुरू हो गईं जाहिर सी बात है लोग इसको मंजूर नहीं था कि हमारी 1 मेल और फीमेल की दोस्ती हो सकती है लोगों ने बहुत सारी लांछनाएं लगायीं और हम सुनते रहे कभी तो यह लगता था कि हम 1 दूसरे से बात करना बंद कर दें और इन बातों को यहीं स्टॉप कर दें पर हम लोगों ने डिसाइड किया कि जब हम गलत नहीं हैं तो हम 1 दूसरे से बात करेंगे और इस दोस्ती को अच्छे मकान तक लेकर जाएंगे धीरे धीरे हमारे परिवार में 1 दूसरे का सहयोग मिला और हम 1 दूसरे के लिए हमेशा स्ट्यूड बाई रहे और हमारे परिवार ने भी इसमें देखा कि हमारी दोस्ती जो है वाकई में बहुत प्योर है और फ्रॉम बॉटम ऑफ द हार्ट है क्योंकि हम लोग हमेशा मुसीबत में 1 दूसरे के लिए खड़े रहे कोई भी परेशानी हो तो 1 दूसरे के साथ थे तो धीरे धीरे यह दोस्ती जो है पारिवारिक हो गई तो मैं यह कह सकती हूं कि फ्रेंडशिप अगर आपकी प्योर है तो दोस्त लाइफ प्रियन चलते हैं और मुझे लगता है दोस्त 1 ऑक्सीजन की तरह होते हैं चाहे वो मेल हो या फीमेल हो फर्क नहीं पड़ता दोस्त 1 जिंदगी में जरूर होना चाहिए क्योंकि कुछ बातें ऐसी वाकई में होती हैं जो आप सब से नहीं कह सकते पर 1 जो दोस्त होता है न आप उससे पूरी बातें शेयर कर सकते हो पर दोस्ती के अन्दर अगर आप गंदगी ले आते हो फिर प्रॉब्लम होती है अगर दोस्ती आपके प्योर है तो सामने अगर लड़का है तो उसकी लड़की फ्रेंड हो सकती है लड़की है तो लड़का फ्रेंड हो सकता है और बहुत अच्छी दोस्ती होती है और निभती है लाइफ लाइफ लॉंग अनएक्स्पेक्टेड से एक्सपेक्टेड दोस्ती हो जाती है वो क्योंकि जिसको आप जानते भी नहीं हो वो आपका 1 समय के बाद बहुत ही गहरा रिश्ता बन जाता है उसका और आई थिंक शायद यह ब्लेसिंग रिश्ता होता है जिसको मिला देर लगी जिनको नहीं मिला या जिन्होंने खो दिया दे हैव रियली पैडलॉक तो ये मेरी कुछ बातें हैं अगर आपको अच्छी लगे तो प्लीज कमेंट जरूर करिएगा अच्छी है बुरी दोनों में एक्सपेक्ट करूंगी कि आप लोगों की तरफ से जरूर आए थैंक यू

#sdp24Mar17 #SwellDailyPrompt #TellYourStory @gaurav1106

0:00
0:00