Jyoti Gupta
@Jyotiguptamonik · 1:24

Achha Lagta Hai

नमस्कार दोस्तों, मैं ज्योति गुप्ता आप सभी का स्वागत करती हूँ। आज लेकर आई हूँ 1 नई प्रस्तुति। 1 नए अंदाज में और उम्मीद करती हूँ कि आपको मेरी आज की यह प्रस्तुति पसंद आएगी उसे सपनों में आते देख। अच्छा लगता है। जीवन का हर रंग जैसे सच्चा लगता है, उसको पता ही नहीं। मेरे दिल का हाल है क्या दिल का। बार बार उसके लिए धडकना अच्छा लगता है। मुस्कराता है। जम्बो तो लगता है वक्त ठहर गया हो। उसे 1 टक टकी निहारना अच्छा लगता है। कहानी कुछ ऐसी है कि उसे सब पता है, पर उसका कुछ न कहना सच्चा लगता है।

#prem #samarpan #sath #niharana

Premsukh
@Premsukh55 · 1:33
उसके बारे में सोचकर मंद मंद मुस्कुराना अच्छा लगता है, पता है कि यह सब झूठ है, फिर भी सच्चा लगता है। थैंक यू सो मच यह मैंने अभी बस डायरेक्टली कुछ बोल दिया। जो भी मन में आया, आप अपनी प्रतिक्रिया दे करके बताइएगा कैसा लगा। एंड थैंक यू सो मच आपने अभी जो रिप्लाई किया, मैंने सुना एंड थैंक यू सो मच फॉर दैट।
नमस्कार मेरा नाम राजेश है आपकी पंक्तियां सुनी बहुत खूबसूरत है, बहुत अच्छी लगी। कुछ इसी तरह की कई पंक्तियां हमने कहीं पड़ी थीं। सोचा आपके लिए पेश की जाए। मुझे अच्छा लगता है लिखना सिर्फ तुम्हारे बारे में, जैसे तुम बिन मेरे शब्दों का कोई अर्थ ही न हो। मुझे अच्छा लगता है तुम्हें महसूस करना जैसे तुम भी न कहीं सुकून न हो। मुझे अच्छा लगता है तुम्हें पढना जैसे तुम्हारे लिखे में ढूंढ लेती हूँ अपना अस्तित्व।
Swell Team
@Swell · 0:15

Welcome to Swell!

Jyoti Gupta
@Jyotiguptamonik · 0:39

@jassi_dil_se

हेलो जोशी जी आपको मेरा नमस्कार मैं तहे दिल से आपका धन्यवाद करती हूँ कि आपने समय निकाला और मेरे इस लाइन को आपने सुना और सराहा थैंक यू सो मच और आपने जो पंक्तियां अभी कहीं है वो वास्तव में बहुत ही अच्छी है थैंक यू सो मच आपने अपना टाइम निकाला और मेरे लिए इन पंक्तियों को डेडिकेट किया आपका बहुत बहुत आभार।

0:00
0:00