@smileypkt
Prashant Kumar
@smileypkt · 1:50

Life at my neighbourhood park...

वैसे तो मेरे आस पड़ोस में कोई खास बहुत बड़ा बगीचा 1 तरह से सुन्दर बगीचा जिसको हम कह सकते हैं कि थोड़ा बड़ा हो जहाँ पर लोग रेगुलर जाते हो उस तरह का कोई बगीचा नहीं है मगर फिर भी कुछ आसपास पेड़ है जो 1 तरह से छोटे गार्डन की तरफ पे हम उनको ट्रीट कर सकते हैं और वो मेरे लिए काफी स्पेशल है क्योंकि उधर कोई जाता नहीं है ज्यादातर समय वो एरिया बिल्कुल शांत रहता है तो उधर जा करके टहलना कुछ देर बैठना कोई दीप थॉट है तो उसमे थोड़ा सा और एनालाइज करना, अपने थर्ड प्रोसेस को कुछ सोचना हो कंस्ट्रक्टिव कुछ क्रिएटिव तो वहां जाकर के समझना अपने थर्ड प्रोसेस को प्लानिंग करना या यूं ही शांत बैठे रहना नेचर के साथ वो काफी ज्यादा इनक्रेडिबल एक्सपीरियंस होता है काफी ज्यादा पीसफुल एंड जोयफुल एक्सपीरियंस होता है जो अंदर से शांत कर देता है एकदम और सभी चिंताएं घुल जाती है उस वातावरण में जो भी डर होता है जो भी रिग्रेट होता है लाइफ को लेकर के वो सब चीजें उस वातावरण में घुल जाती है और मन बिल्कुल शांत हो जाता है तो यह बहुत ही यूनिक एक्सपीरियंस है हर इंसान के लिए कि नेचर के साथ टाइम स्पेंड करना और नेचर को अलाव करना नेचर से इस तरह से जुड़ जाना कि वो आपको हील कर सके वो आपको शांत कर सके। ये अपने आप में 1 वन्डरफुल एक्सपीरियंस होता है।

#sdp24Apr12 #SwellDailyPrompt #TellYourStory @dbpardes

0:00
0:00