@HemaSinha1978
Hema Sinha
@HemaSinha1978 · 2:16

दोस्त

article image placeholderUploaded by @HemaSinha1978
हेलो एवरीवन। मेरा नाम हेमा सिना है। और मैं आज स्वैल में 1 कविता लेकर आई हूं। जिसको शीषक दिया है मैंने। दोस्ती। दोस्ती का। हमारे जीवन में क्या महत्व है? या वो? क्या अहमियत रखता है? दोस्ती की क्या प्रकृति होती है? इस पर ही मैंने कुछ पंक्तियाँ सुनाना चाहती हूँ। मैं दोस्त। न स्वार्थ देखता है। न किसी की हां का इंतजार देखता है। वो दोस्त ही है। जो किसी का गम देखता है। न उसकी कोई जाती होती है। न उसका कोई धर्म होता है। वो दोस्त ही है?

#swellcast #poetsofswell #collegevoiceofindia #HemaSinha1978

@swenzaa67
Sabi Sharma
@swenzaa67 · 0:53
हेलो हिमा? मै साबी बोल रही हूँ। मैंने अभी आपका स्वर सुना जिसका शीर्षक आपने रखा है। दोस्त। 1 दोस्त का परिचय क्या होता है? 1 दोस्त कैसा होता है? ये? बखूबी? आपने अपने पोएम में सुनाया। अपनी कविता में बताया। बहुत ही सुन्दर कविता थी। मैं आपकी। मुझे। आपकी कविता बहुत पसंद आई। आपने बहुत सुन्दर तरीके से बताया कि कैसे 1 दोस्त कम समय में ही आकर हमारी जिंदगी में कितना महत्व देता है? और कैसे हम कुछ भी कहने से पहले दोस्त के आगे हिचकिचाते नहीं है? हर चीज शेयर कर देते हैं।
@Pouz_Talk
Pousali Das
@Pouz_Talk · 0:48
गुडफटनुहेमाजी? आपका? ये स्वेल। मैंने अभी सुन रही थी। मुझे बहुत अच्छा लगा। आपका ये स्वेल खास करके तो बैकग्राउंड में जो म्यूजिक लगाई है उसमें बहुत रिलेटेबल है। और आपने सही बताया कि फ्रेंशिप दोस्ती का कोई एक्चुअल डेफिनेशन तो नहीं है? उसका अलग अलग सा डेफिनेशन होता है। सभी की लाइफ में वो होते ही इतना अनमोल है न? इसलिए मुझे बहुत ही अच्छा लगा। थैंक यू सो। मच आपका इस स्पेल के लिए और नेक्स्ट टाइम भी आप इतना सुंदर किसी टॉपिक के लिए स्विल बनायेंगे? ऐसी उम्मीद रखती हूँ। थैंक यू मैं।
@Swell
Swell Team
@Swell · 0:15

Welcome to Swell!

@rinnisaketjain
Rinni Jain
@rinnisaketjain · 0:19
हेलो? हेमाजी मैंने आपका स्वेल सुना बहुत ही अच्छा लगा। बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है। इसमें आपके दोस्तों की सच्ची परिभाषा बताई। जो दिल को छू गई है। आगे भी मैं आपकी पोस्ट का वेट करूंगी। लिखते। रहिये थैंक यू।
@Feather
Uchi. Uchita Galaiya
@Feather · 0:39

@HemaSinha1978

नमस्कार? हेमा जी मैं फेदर आपसे काफी दिनों बाद मुलाकात हुई। और बिल्कुल सही कहा आपने जिस प्रकार अपने 1 दोस्त और दोस्ती का वर्णन किया है बहुत ही अकल्पनीय है। और बहुत ही मधुर। एकदम सुनने में आता है। और बिल्कुल सही कहा आपने की दोस्ती है जो दूसरों के जख्म में 1 मल्हम बनता है। और मुझे आपका ये स्वेल काफी अच्छा लगा इसी तरह आप पोस्ट करते रहिये और हमें सुनाते रहिये। उम्मीद है आपसे आगे भी मुलाकात होगी आपका बहुत बहुत धन्यवाद और इंतजार रहेगा। अगले स्वेल का।
0:00
0:00