@Ambalika
Ambalika Bhowmick
@Ambalika · 4:13

Khooni Hastakshar.....

article image placeholderUploaded by @Ambalika
वह खून कहो किस मतलब का जिसमें उबाल का नाम नहीं वह खून कहो किस मतलब का आज तक जो देश के काम नहीं वह खून कहो किस मतलब का जिसमे जीवन न रवानी है, जो परवश होकर बहता है, वह खून नहीं, पानी है उस दिन लोगों ने सही सही खु की कीमत पहचानी थी जिस दिन सुभाष ने बर्मा में मांगी उनसे कुर्बानी थी बोले स्वतंत्रता की खातिर बलिदान तुम्हें करना होगा तुम बहुत जीत चुके हो जग में लेकिन आगे मरना होगा आजादी के चरणों में जो जयमाल चढ़ाई जाएगी वह सुनो तुम्हारे शीशों के फूलों से गुथी जाएगी आजादी का संग्राम कहीं पैसे पर खेला जाता है यह शीश कटाने का सौदा नंगे सर झेला जाता है आजादी का इतिहास कहीं काली सियाही लिख पाई है इसको लिखने के लिए क्योंकि नदियाँ बहाई गई हैं यूँ कहते कहते वक्ता की आँखों में खून उतर आया मुख रक्त वर्ण हो दमक उठा तम की उनकी रक्तिम काया आजानु बाहु ऊँची कर वे बोले रक्त मुझे देना इसके बदले भारत की आजादी तुम मुझसे लेना हो गई सभा में उथल पुथल सीने में दिल न समाते थे पर इन का लाभ के नारों के को सौ तक छाए जाते थे हम देंगे देंगे खून शब्द बस यही सुनाई देते थे रण में जाने को युवक खड़े तैयार दिखाई देते थे बोले सुभाष इस तरह नई बातों से मतलब सरता है लोग यह कागज हैं कौन यहाँ आकर हँसता है, ताक्षर करता है इसको भरने वाले जन को सर्वस्व समर्पण करना है अपना तन मन धन जन जीवन माता को अर्पण करना है पर यह साधारण पात्र नहीं आजादी का परवाना है इस पर तुमको अपने तन का कुछ उज्ज्वल रक्त गिरना है वह आगे आये जिसके तन में खूम भारतीय बहता हो वह आगे आए जो अपने को हिन्दुस्तानी कहता हो वह आगे आए जो इस पर खूनी हस्ताक्षर देता हो मैं कफन बढ़ाता हूँ आए जो इसको हसका कर लेता हो सारी जनता हम कार उठी हम आते हैं हम आते हैं माता के चरणों में यह लो हम अपना रक्त चढ़ाते हैं साहस से भरे युवक उस दिन देखा बढ़ते ही आते थे चाकू छुरी कटारियों से वे अपना रक्त गिराते थे फिर उसी रक्त की स्याही में वे अपनी कलम डुबोते थे आजादी के परवाने पर हस्ताक्षर करते जाते थे उस दिन तारों ने देखा था हिंदुस्तानी विश्वास नया जब लिखा महा रणवीरों ने था खूँ से अपना इतिहास नया खूँ से अपना इतिहास नया खूँ से अपना इतिहास na so this was cuny hustaccrby gopal प्रसाद vas it was a वेरी वेरी स्माल ट्रिब्यूट फ्रॉम माई साइड to one of the greatest indian freedom fiters netaji subhash chandra bose and i would like to end today s well by saying a very very happy independence day to all if you।

#75thindependenceday

@Yug.souradeep
Souradeep Yug
@Yug.souradeep · 0:04
वैरी नाइसलीदानंबालिका आई रियली लाइक डेट।
@GhostGwynbleidd
Rivu Bhattacharya
@GhostGwynbleidd · 0:10
i loved loved this filip so well dan your spoken so vel very well done lovely job ambalika।
0:00
0:00