@alfazshaandar
KNOWLEDGE TUBE
@alfazshaandar · 3:03

प्रकृति में श्रृंगार

ओके तो टॉपिक है प्रकृति में श्रृंगार और उसके बारे में मैं बोलना चाहूंगी कि जो हमारी धरती है वो बहुत ही खूबसूरत है और मतलब नैचुरली जितनी भी चीजें हैं वो बहुत खूबसूरत है चाहे आप कुछ भी देखिए जो प्रकृति का है आप महसूस करेंगे कि उसको देखने के बाद अपने आप जो आँखें हैं वो अच्छे हो जाते हैं और जो हमारा बॉडी है वो भी अच्छा फील करने लगता है अगर आप कभी सफोकेट कर रहे हो अननैचुरल इन्वार्मेंट में तो नैचुरल इन्वार्मेंट में अगर आप आ गए तो आपको थोड़ा ज्यादा बेटर लगेगा और आप देखोगे कि जो हमारे आसपास चीजें हैं जैसे बादल, फूल, पत्तियां, एवरीथिंग वो कितने खूबसूरत रहते हैं कभी आप पहाड़ को देखो कभी आप ओशन को देखो यहां तक कि इतना जो भयंकर होता है वाल्केन वो भी देखने में कितना सुंदर लगता है तो मुझे लगता है कि जो भगवान ने बनाया है इस वर्ल्ड को वो बहुत खूबसूरत है जो हमारे प्यारे प्यारे एनिमल्स हैं जो हम हुमन विंग्स हैं हम सब बहुत सुन्दर है और मतलब जो प्रकृति है न बहुत सुन्दर है मतलब श्रृंगार जो है न प्रकृति का वो बहुत अच्छा है हमने देखा है कि कैसे कोरली वगैरह कितने अच्छे हैं पर हम हुमन विंग्स जो धरती की सुंदरता है उसको बर्बाद करते हैं पहले तो हमने धरती की सुन्दरता को बिगाड़ा उसके बाद हम कोशिश कर रहे हैं धरती को बचाने की पर सच पाठ यह है कि धरती को बचाओ बचा कोई नहीं रहा हम सिर्फ डिस्ट्रॉय किए जा रहे हैं और अब इतना डिस्ट्रक्शन कर दिया है इसकी सुंदरता को खराब कर दी है उसकी श्रृंगार को क* कर दिया है तो हम कोशिश कर रहे हैं कि यार धरती को बचाएंगे पर धरती को क्या बचायेंगे तुम अपने आप को बचा लो वह बात है इंसानों मतलब इंसान अपने बारे में सोचते हैं और सच यह है कि हम कुछ भी करे प्रकृति को दोबारा से उठ के खड़ा होने में वही खूबसूरती हासिल करने में उतना समय नहीं लगेगा पर अगर धरती का ठीक से ख्याल नहीं रखा गया या फिर बोल सकते धरती को ज्यादा बर्बाद किया गया तो हुमानिटी का फिर क्वेश्चन मार्क होगा हुमानिटी पे कि भाई बचोगे या नहीं बचोगे बहन बचोगे या नहीं बचोगे तो मुझे लगता है कि जो प्रकृति है वो बहुत ज्यादा सुंदर है हम जो आर्टिफिशियल ब्यूटी क्रिएट कर रहे हैं और जो मैटेरियलिज्म के नाम पे ब्यूटिफुल ब्यूटिफुल चीजें लाते हैं जो कि बिल्कुल ब्यूटिफुल नहीं होती उल्टा धरती को खराब करती है उसके कारण हमारी धरती फेस तो हो ही रही है तो आई थिंक 2 चीज होंगी या तो हम रहेंगे या तो हम नहीं रहेंगे धरती तो रहेगी ही और अगर हम नहीं रहेंगे तो वो फिर से सुंदर हो जाएगी तो हमें ख्याल रखना चाहिए अपना धरती तो संभाल ले।
0:00
0:00