@veenaahuja
veena ahuja
@veenaahuja · 4:37

चुप रहने का हुनर

ह**ो व्यूर्स आज आपको 1 अपनी कविता सुनाना चाहती हूं जिसका शीर्षक है चुप रहने का हुनर आशा करती हूं आपको पसंद आएगी चुप रहने का हुनर चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता तुम स्वयं सीख जाते हो और फिर जीत जाते हो तुम स्वयं सीख जाते हो और फिर जीत जाते हो अक्सर क**ीले नुकीले तीष्ण शब्द बाण अक्सर क**ीले नुकीले तिष्ण शब्द बाण तुम्हे बेधने की पुरजोर कोशिश में संलग्न पर तुम न जाने कैसे पार पा जाते हो अक्सर कटीले नुकीले तिष्ण शब्द बाण तुम्हें बेंधने की पुरजोर कोशिश में संलग्न पर तुम न जाने कैसे पार पा जाते हो चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता तुम सीख जाते हो फिर जीत जाते हो चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता तुम सीख जाते हो फिर जीत जाते हो अपनी शांति व सुक** की कीमत तुम जानते हो अपनी शांति व सुक** की कीमत तुम जानते हो उसे समेटने के चक्कर में तुम कटु शब्द बाणों के प्रहार भी झेल जाते हो अपनी शांति व सुक** की कीमत तुम जानते हो उसे समेटने के चक्कर में तुम कटु शब्द बाणों के प्रहार भी झेल जाते हो हो अपनी शक्ति का भान नहीं तुम्हें बंधू अपनी शक्ति का भान नहीं तुम्हें बंधू उस समय तुम कितने बलवान हो जाते हो उस समय तुम कितने बलवान हो जाते हो जो देते हैं तुम्हें शब्द दंश उन्हें कितना पीछे छोड़ते हो जो देते हैं तुम्हें शब्द दंश उन्हें कितना पीछे छोड़ते हो चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता तुम सीख जाते हो और फिर जीत जाते हो विजय होना न होना तुम्हारे अपने हाथ में है विजय होना न होना तुम्हारे अपने हाथ में हैं दिल बड़ा करने में क्या जाता है दिल बड़ा करने में क्या जाता है छोटी छोटी कुछ बातों से तुम कितना ऊपर उठ जाते हो तुम्हें भान नहीं छोटी छोटी कुछ बातों से तुम कितना ऊपर उठ जाते हो तुम्हें भान नहीं चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता तुम सीख जाते हो और फिर जीत जाते हो बनाए रखना ये अहसास कि तुम गैर मामूली नहीं बनाए रखना ये अहसास कि तुम गैर मामूली नहीं यूँ छोटी छोटी बातों में उलझना नहीं तुम्हारी शोभा यूँ छोटी छोटी बातें बातों में उलझना नहीं तुम्हारी शोभा कितने जोखिम भरे भरे हैं तेरी राहों में कितने जोखिम भरे हैं तेरी राहों में तुम्हे जूझना है जिनसे पल पल चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता तुम स्वयं सीख जाते हो और फिर जीत जाते हो चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता तुम स्वयं सीख जाते हो और फिर जीत जाते हो थैंक यू।
@sonofindia
Kunal Jain
@sonofindia · 0:54

#Hindikavita

ऐसे ही बड़ी समस्या आ जाती है और अपने आप को तो अच्छा लगता है चुप रह के लेकिन ज्यादा चुप रहना दूसरों के लिए ऐसा लगता है कि और परिवार में तो बहुत होता है कि फिर उनको लगता है कि तुम नाराज हो और तुम नाराज हो तो तुम्हें नाराज होने का हक नहीं है जब तक बताओ नहीं तो यह बड़ी 1 समस्या हो जाती है लेकिन विषय बहुत अच्छा चुना है तुम कि आप चुप रहकर अपने आप को बलवान समझ सकते हैं, मजबूत समझ सकते हैं, दूसरे से ज्यादा समझदार समझ सकते हैं तो बधाई आपको इसके लिए थैंक यू।
@veenaahuja
veena ahuja
@veenaahuja · 1:32

@sonofindia

कुनाल जी आपने बात तो समस्या अपनी सही रखी है और समझा भी है कि चुप रहने से काफी समस्याएं जो हैं वो उस समय फॉर द टाइम भी हल हो जाती है क्योंकि थोड़ा शांत हो जाता न वातावरण आप भी भीतर से थोड़ा सा क** में आ जाते हो चुप रहते हो थोड़ा सा और आपकी पत्नी भी थोड़ा टाइम मिल जाता है तो उसके बाद आप सहज हो के आप जरूर बताइए उनको ऐसा थोड़ी ना होता है कि पर्मानेंट चुप नहीं है तो फॉर द टाइम बीइंग है जब कोई समस्या एकदम गर्म गर्म होती है तो अच्छा रहता है कि थोड़ा शांत रहने से और चुप रहने से हमारे अंदर एकदम पावर सी आ जाती है और हम बड़ी से बड़ी समस्या को भी निगल जाते हैं और फिर वो सूद हो जाती है तो उसके बाद आप बताइए उनको जरूर सहज हो जाओगे तो समस्या भी खत्म और सुक** ही सुक** तो ये तो सब ठीक है, है न जिंदगी जीने के तो मेरे खयाल से अप्लाई करते ही हैं हम लोग और करना भी चाहिए ठीक है थैंक यू समझने के लिए इसको।
@Swell
Swell Team
@Swell · 0:15

Welcome to Swell!

@Wordsmith
Sreeja V
@Wordsmith · 1:52
साइलेंस में। रहना? माउन में। रहना भी। हमारे कल्चर में। बताया जाता है कि खासकर के स्पेशल प्रैक्टिसेज में कि 34 दिन मौन रखे? या 1 हफ्ता मॉड में रहे। कभी कभी 1 दिन भी अगर मॉन में रहें। तो उससे जो मन शांत हो जाता है। और 1 तरफ 1 तरफ से 1 क्लैरिटी मिल जाती है। क्योंकि टोट्स की जो बौछार होती है वो कहीं न कहीं थोड़ा सा स्लो हो जाता है। और हम काम हो जाते हैं। अंदर ही? अंदर? तो बहुत ही यूजफुल और अवैलबल tip है। थैंक यू? सो? मच? फॉर?
@veenaahuja
veena ahuja
@veenaahuja · 1:27

@Wordsmith

श्रीजा तुमको ये मेरी पोएम पसंद आई चुप रहने का हुनर कुणाल जी को भी अच्छी लगी थी तो बहुत अच्छी बात है कि आपने लेटेस्ट ये न्यूज भी आया है कि शनी का कुछ असर प्रकोप होने वाला है तो उस पर नैचुरली चुप रहने का हुनर तो काम आता ही है सोच समझ के बोलना और पूरा उसको नाप तोल के शब्दों को यूज करना हमेशा ही अच्छा रहता है और संयम से उनका यूज करना तो हमारी पर्सनैलिटी को भी डेवलप करता ही है जरूर जब हम फालतू बोलेंगे तभी हम गलत भी बोलेंगे और फिर इससे हमारी जो थोड़ा सहने की शक्ति बढ़ती है न वो भी बहुत हमको जीवन में कामयाब करती है होता तो थोड़ा मुश्किल है सहना लेकिन जब हमें इसकी आदत हो जाती है और हम फालतू बातों की तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं तो हम थोड़ा सा हमारा लेवल और ऊपर हो जाता है और धीरे धीरे हम उत्थान की ओर बढ़ते हैं और हमारा नेचुरली डेवलपमेंट ज्यादा होता है तो बस यही कुछ इसमें विचार रखे थे और आपको अच्छे लगे और लेटेस्ट भी आप कह रहे हैं कि उसमें अच्छा ही रहेगा ये टिप सो थैंक यू वेरी मच श्रीजा।
@Mamta09
Discover_With_ Mamta
@Mamta09 · 1:51
ह**ो vinamamआफटर वेरी लॉन्ग टाइम एम बैक अगेन एंड में आकर मेरी सबसे फेवरेट मैम को यहाँ पर ढूंढ रही थी कि उनका नया पोस्ट क्या है and one more time you have surprise me with your wonderful ratings mam वीना जी मैं रियली बोलना चाहती हूं यह टॉपिक इतना सुंदर था ना कि चुप रहने का हुनर तुम्हें सीखना नहीं पड़ता तुम स्वयं ही सीख जाते हो ऐक्चवली पिछले कुछ टाइम से मैंने ये एक्सपीरियंस किया है कि कहीं कहीं चुप रहना ही बहुत जरूरी है राधा की हम जवाब दें क्योंकि कुछ लोग शायद वो जवाब डिजर्व ही नहीं करते तो चुप रहना बहुत सही है आपने ये कहा कि तुम्हें पता ही नहीं तुम्हारी शक्तियों का तुम्हें पता ही नहीं कि तुम्हारे तुम कितने स्ट्रॉंग हो तुम लड़ सकते हो लेकिन तुम चुप रहकर भी वहां जीत जाते हो मैम इस रेली रेल रियली वंडरफुल टॉपिक आपने क्या बात कही और मैं आपकी कविताओं की तो दीवानी हूं ही और मुझे बहुत अच्छा लगा आपका ये शीर्षक और बहुत सही बात कही है ममा आपने तो वन मोर टाइम यू आर टस्ट माई हार्ट थैंक यू सो मच इसी तरह वीना जी आप लिखते रहो और हमें अपने एक्सपीरियंसेज और थॉट शेयर करते रहो और हमें उतना ही स्ट्रांग बना जितने आप हो आपकी पोइट्री है ठीक है तो मिलते हैं जल्दी में थैंक यू।
@veenaahuja
veena ahuja
@veenaahuja · 1:24
नमस्कार ममता मैं क्या कहूँ तुम्हारे लिए कुछ समझ नहीं आता मैं चुप हो जाती हूँ कभी कभी सोचती हूँ कि अब डालूं कि ना पोस्ट डालूं लेकिन तुम्हारा इतना सुन्दर क*ेंट और इतना सुन्दर रिव्यू जब मिलता है मुझको तो मेरा दिल खिल जाता है और बहुत खुशी होती है बहुत अच्छा लगता है कि ममता तुमने इतने ध्यान से सुनती हो, मेरी कविता को और पसंद करती हो मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है बताओ और मैं फिर से तैयार हो जाती हूँ अब आज ही मैं कुछ डालूंगी जरूर तो ये यू मोटिवेट मी सो मच इम रेल्ली ग्रेटफुल थैंकफुल टो यू ममता तुम जब मेरे लिए कुछ कहती हो देखो अच्छा तो बहुत लगता है अब आज मैं जरूर कुछ डालूंगी तुम्हारे लिए तुम तो पढोगी जरूर उसको ये मुझे डेफिनिट है तो बहुत अच्छा लगा कि तुमको मुझे मेरी ये कविता चुप रहने का हुनर पसंद आया तो मैं जरूर डालूंगी और देखो अब मैं क्या डालती हूँ उसमें क्या सेंड करती हूँ और ठीक है पढ़ना उसको भी।
0:00
0:00