@Being_ishhuuu
israr mansoori
@Being_ishhuuu · 3:10

For movie lal singh chadda

कि जिसकी जिसकी इच्छा है वो जरूर जाके देखे। किसी के बहकावे में? किसी के कहने। पर। आके ऐसा न करें। कि वो मूवी न देखने जाए। अगर उसका पर्सनली वो आमिर खान को पसंद करते हैं। तो वो जरूर मूवी देखने जाएं। और स्योरिटी है इस चीज की कि आपको उनकी मूवी से कुछ न कुछ नया सीखने को जरूर मिलेगा। लेकिन इसके बाद मैं आमिर खान जी के बारे में भी कहूंगा कि वो जो भी बयान देते हैं। उनकी फैमिली उनकी बीवी, जो भी बयान देती हैं। उन्हें बहुत ही सोच समझ के सारे बयान देने चाहिए।
@Wordsmith
Sreeja V
@Wordsmith · 1:34
सही कहा है आपने जो स्टार्स हैं उनको भी थोड़ा सा सोच समझ के व्यवहार करना चाहिए खासकर के जब उनको पता है कि उनकी जो प्रोफेशन है उसकी वजह से उन्हें जनता के सामने बार बार आना पड़ता ही है और लोगों के अलग अलग विचार होते हैं और वो विचार धारा जो है हम बदल नहीं सकते इसलिए पॉलिटिक्स को दूर रखना उनके हित में है और जहाँ तक जनता का सवाल है हम ये क्यों भूल जाते हैं कि 1 फिल्म को बनाने में कितने लोगों की मेहनत लगती है?
@sagarbhosale
Sagar Bhosale
@sagarbhosale · 4:58

@Being_ishhuuu @Wordsmith

और ऐसे ही काफी सारे? ये बॉलीवुड? वालों? पे। आप? विश्वास करना? बंद करें। आंख? बंद करके? कोई भी हो। चाहे वो अक्षय कुमार हो या कोई भी हो। ये इनको पैसे मिल जाएंगे? तो ये उस तरीके का एडवटाइजमेंट भी कर लेंगे। फिल्म भी बना लेंगे? दे? नो? इट। वेरी? क्लियरली कि ये 1 बिजनेस है। और उसके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। आई थिंक। जो बिजनेस मैन हैं उनकी जगह। पर। अगर वैसा सोचें? तो शायद मैं।
0:00
0:00