@sonofindia
Kunal Jain
@sonofindia · 4:31

Aaj maa ke haath ke bane khane ki baat karenge! Ek or sanwaad karenge. Tell us your favorite dish made by your #mother and describe in your own words

article image placeholderUploaded by @sonofindia
नमस्ते दोस्तों मैं जयपुर में हूँ, आ चुका हूँ भारत देश में और मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है यहाँ पर आके जो 1 सबसे खूबसूरत वक्त मुझे बिताने को मिलता है वो मेरी माँ के साथ मिलता है मैं अकेली रहती है और मुझे वो जो फील*** आती है उनके साथ में वक्त पिता के वो जन्नत से भी ज्यादा प्यारी है मुझे वाकई में ऐसा लगता है कि मैं जैसे जन्नत में बैठा हूँ और उसकी 1 वजह यह है मुझे लगता है कि आप सब लोग के जीवन में माँ का जो महत्व है वो उसका सबसे बड़ा रीजन है की जो माँ खाना खिलाती है न अपने हाथ से बना के वो इतना यूनिक होता है की आपको कभी भी ऐसा ही लगा 2 माँ 2 माँओं के हाथ का खाना सेम हो चाहे वो सेम डिज बनाएंगे सेम तरीके से, रोटी बनाएंगे तरीके से घी लगाएंगे लेकिन फिर भी आपको अपनी माँ के हाथ के खाने में जो स्वाद आएगा वो शायद दूसरे कहीं और आप खा कर बैठे खाएंगे वहाँ शायद वो आपको स्वाद नहीं आएगा इसका रीजन मुझे आज तक समझ में नहीं आया और शायद यही वजह है कि भारत का जो फूड है खाना है उसमें हाथों का बहुत महत्व है आप कहीं भी चले जाइए मैं तो बहुत ट्रैवल करता हूँ काफी फूड ऐसे होते हैं जैसे पिज्जा होता है या कुछ और सैलेड होता है या कुछ और फूड होता है उसमें आपको शायद स्वाद करीब करीब सेम सा आ जाएगा भारत के खाने की जो बात है अपनी दाल रोटी सब्जी अचार पापड़ दही रायता अच्छा यह नाम भी बड़ी यूनिक है आपको सब्जी कहीं और सुनाई नहीं देगा आप मुझे बताइए सब्जी को आप इंग्लिश में कैसे बोल सकते हैं बोल ही नहीं सकते है दाल को लोग सूप बोलते हैं लेकिन वो होता ही नहीं वो दाल ही होती है आप उसको इंग्लिश में बोल ही नहीं सकते, सोच भी नहीं सकते हैं तो और फिर जिन बर्तनों में आप वो खाना खाते हैं उनसे जो आपको 1 नोस्टालजिक फील*** आती है ये जो पिक्चर मैंने डाली है, जो थाली है शायद मैं बचपन से देख रहा हूँ 30 पैं30 साल से जब से मुझे याद है 40 साल से ये थाली चेंज नहीं हुई है उसे चम्मच चेंज हुई न उसमें कटोरी चेंज हुई हाथों से धुलती है वो थाली और करीने से मेज पर आ जाती है वो ही 4 चीजें उस थाली में लेकिन उसमें हमेशा स्वाद आता है, अचार होता है, थोड़ी सी मिर्ची होती है कटी हुई कभी कुछ और होता है सब्जी होती है, दाल होती है और गर्म गर्म फूल के होते हैं जो बिल्कुल तवे से उतर के आते है उनमें आप फिर कोई नकराबीनीकरतेकी आपको घी लगाना है न लगना है आपको जितने आते है आप उतने खा जाते हो तो बड़ा इस चीज का 1 बहुत महत्व है 6 लाइन लिखी है वो सुना देता हूँ आपको उससे शायद कुछ ध्यान आएगा स्टील की थाली घी में चुपड़ी रोटी और दाल स्टील की थाली घी में चुपड़ी रोटी और दाल बगल में बैठा थोड़ा सा अचार बगल में बैठा थोड़ा सा अचार उसमें भर भर के उंडेला जो उसने प्यार उसमें भर भर के उंडेला जो उसने प्यार कैसे जताऊं में मेरी माँ का आभार कैसे जताऊं में मेरी माँ का आभार और यह मुझे बताइए आप लोगो को क्या अपनी माँ के हाथ की फेवरेट डिश लगती है 1 थोड़ा सा संवाद करते हैं यहाँ पर अपने अपने माँ के हाथ की जो 1 बेस्ट डिश है वो आप बताइए मेरे को मेरी माँ के हाथ की रोटियां बहुत पसंद है तरह तरह की रोटियां बनाती है बाजरे की जुआर की कई तरह की रोटियां बनाती है और उनका सबका स्वाद अलग अलग आता है और कई बार ऐसा होता है कि आप स्वाद के चक्कर में बहुत खा जाते हो तो जब भी आप इंडिया आते हो और इंडिया से वापिस में जहाँ से भी आप वापिस जाते हो तो वजन 45 पाउंड तो बढ़ ही जाता है कॉमन है तो दोस्तों बताइए आपको कैसा लगा और आपके मदर की कौन सी फेवरेट डिश है सुनकर बहुत आनंद आएगा थैंक यू वेरी मच में फिर आपको नया स्व करूँगा कुछ और सुनाऊँगा।

#mothersfood #momsfood #mothernature #hindikavita #कविता #indianfood #माँ

@sonofindia
Kunal Jain
@sonofindia · 1:15

@Its_Me_Jhalli

जब बच्चों को भूख लगती है तो माँ को भी पता चलता है कहीं भी हो? माँ? आई थिंक? वो। जो फील*** है न? माँ? उस फील*** को फिल करती है आपकी लाइफ में। और वही मोमेंट होता है जो आप माँ के आगे बिल्कुल पूरी तरह से समर्पित हो जाते हो। मतलब? क*्प्लीट समर्पण होता है बच्चों का माँ के लिए। और यही रीजन है उसका? क्योंकि वो जो आपकी भूख को। जो पहचानने की शक्ति भगवान ने माँ के हाथ में दी। वो क*्पलीट? यातना 7? करती है। सो? सो? थैंक? यू वेरी? मच?
@Priya_swell_
Priya kashyap
@Priya_swell_ · 0:48

@sonofindia

जो टेस्ट मॉम के हाथ में होता है लड्डू के लिए। वो किसी के मैंने कहीं? नहीं? मतलब? ऐसा टेस्ट पाया है। एंड? उसके बाद मुझे मॉम के हाथ की बनी हुई गाजर का हलवा पसंद है। एंड? बहुत सारे एडिशन है। ब* ये जो तिल के लड्डू हैं। न? सौरी तीसी का लड्डू? यह मुझे बहुत बहुत ज्यादा पसंद है।
@sonofindia
Kunal Jain
@sonofindia · 0:48

@Priya_swell_

तो चाहे वो पढ़ी लिखी हो न हो लेकिन ट्रेडिशनली जो कल्चर और जो फूड उनको सिखाया जाता था वो उसको जिस तरह से पास ऑन करती थी। आई थिंक वो कला क*ाल की थी? सो थैंक यू वेरी। मच इस थाट को यहाँ जिंदा रखने के लिए।
0:00
0:00