@rjramsir
ram sir
@rjramsir · 2:12

तरीक़े बदलो , इरादे नहीं …!!

article image placeholderUploaded by @rjram
अगर इनसान में कुछ करने की इच्छा हो तो संसार में कुछ भी असम्भव नहीं है बहुत से महान व्यक्ति हैं जिन्होंने असम्भव कार्य करके दिखाया है बहुत लोग है जिनको कहा गया था की अरे तुमसे नहीं हो पायेगा पर फिर भी उन्होंने वो किया है जो कभी किसी ने नहीं किया है कहीं न कहीं से किसी न किसी को तो शुरू करना पड़ेगा आज भी कई सारे ऐसे काम है जो आप नहीं कर सकते या नहीं हुए हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आप आगे नहीं कर पाएंगे, आप आगे कर सकते हैं मैं इस कहानी से सुनाता हूँ ब्रिटेन के महान ओलंपिक कोच हैरी एंड्रीन था उन्होंने 1900 3 में कहा था कि 1 मील की दौड़ का 1 रिकॉर्ड 4 मिनट से ज्यादा का है जो कि भविष्य में तोड़ना असम्भव है मतलब भविष्य में ऐसा कोई कोई भी नहीं होगा इंसान जो 1 मील दौड़ने में 4 मिनट से क* समय लेगा लेकिन क्या आप जानते है उन्होंने ये कहा था उन 3 में और 1900 चौवन में रोज इसका 1 मील की दौड़ को 3 मिनट और 59 पॉइंट 4 सेकंड में पूरा करके विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया इतने वर्षों में कई धावक आय, कई लोगों ने प्रयास किया लेकिन सब के दिमाग में जो हैरी एंड की बात कहीं न कहीं खटकती थी कि यार ये तो इम्पॉसिबल है यह हमसे नहीं हो पाएगा जिसके कारण वो असफल होते रहे लेकिन रोजर बैनिस्टर ने पूरी दुनिया के सामने साबित कर दिया कि ब्रिटेन के महान ओलंपिक कोच का जो कथन था वो सत्य साबित हुआ इस दुनिया में कुछ भी असम्भव नहीं है मेरे लाल और यही नहीं अगेन 10 साल बाद 1 स्कूल के लड़के ने मात्र 1 स्कूल के लड़के ने इस दूरी को 3 मिनट और 59 सेकंड में पूरा करके फिर से वे रिकॉर्ड बना लिया क्योंकि जब ये स्कूल जाने वाला लड़का ट्रैक पर दौड़ा तो उसके मस्तिस्क में ब्रिटेन के कोच हैरी एंडेड नहीं था उसके दिमाग में सिर्फ इतना याद था कि जब 1 आदमी कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता क्योंकि इफ वन कैन डू आई कैन डू नथिंग इज इम्पॉसिबल ये आपको समझना पड़ेगा मेरे लाल तो यहाँ से हमें सीखना क्या मिला की इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है कोई भी चीज हो सकता है आज तुम्हें परेशान कर रही हो लेकिन कल वही चीज तुम्हे आगे बढ़ाएगी, वही चीज तुम्हे मजबूत बनाएगी इन्ही सब चीजों के ऐसे स्टोरियों के लिए, सुनने के लिए जुड़े रहे मेरे साथ आपके सिर रामसर।

#success #life #motivation #doit #sachin #tendulkar #science #ram #sir #ramsir #newswell #swell #world #india #rajasthan #jaipur

4
@Krishnaroxs
Krishna Telang
@Krishnaroxs · 0:57
नमस्कार कृश्णा जिसस थैंक यू सो मच आपने इस टॉपिक पर पोस्ट करी बहुत लोग को इस चीज की जरुरत है कई लोग अगर उनको सफलता नहीं मिलती तो वो अपनी मंजिल बदल लेते हैं और फिर बस वो जीवन में भटक जाते हैं तो आपका ये सलशाय्दउनकी मदद कर दे कि आपने तरीके बदलो अपनी मंजिल ले क्योंकि अगर आपने थोड़ा सा भी पढ़ा मैथ्स पड़ी होगी तो आपको पता होगा कि 1 चीज का सिर्फ 1 सलूशन नहीं होता बहुत स्पेसिफिक टाइप की ऐसी इक्वेशंस होंगी जिनका सिर्फ 1 ही सलूशन होगा तो अपना सॉलूशन ढूंढते रहिये 1 बार ट्राय करियर नहीं होता, सीजी स्ट्राइक करिए नहीं होता, तीसरी बार ट्राई करिए नहींहोता चौथी बार ट्राई करिए नहीं होता, पांचवी बार नहीं होता तो क्या पता 10 बार हो जाए, पंद्रह बार हो जाए या हो सकता है आपके पहली बार में ही हो जाए तो बस अपने तरीके बदल ही मनसे ले।
@Aakanshagirdhar
Aakansha Girdhar
@Aakanshagirdhar · 0:43
ह**ो रामसर सो जो भी आपने कहा मैं बिल्कुल एग्री करती हूं कि अगर हमें कुछ पाना है तो इरादे नई तरीके बदलने चाहिए और जो आपने बताया मुझे वो इस वाली कहानी मैंने खुद वो सुनी थी और मैं खुद बहुत ज्यादा मैं खुद बहुत खुश थी और मैं मैं बहुत मोटिवेटेड फील हुई थी उससे और थैंक्स फॉर हर इन दिस ऑन दिस प्लेटफॉर्म ई टू द बिलिव जो लोग होपलेस या ह**्पलेस फील कर रहे हैं उनको ही स्वेल सुननी चाहिए ताकि वो और ज्यादा मोटिवेटेड हो और अगले दिन के लिए तैयार हों।
Swell user mugshot
0:000:00