मैंने मेरा बचपन देखा है
Join this
conversation
Download the Swell app and instantly add your voice.
उसकी भोली सी उलझी सी मुस्कान में मैंने 1 सुक** देखा है मैंने उस छोटी सी जान में मेरा बचपन देखा है न लोगों का डर ना उम्र के ताने उसकी हंसी में मैने 1 उड़ान देखा है मैंने उस छोटी सी जान में मेरा बचपन देखा है जब वो बेफिक्र होकर अपनी बाहों को हवा में उछालती है जब वह माँ की साड़ी को अपना दुपट्टा बनाती है तो ऐसा लगता है कि मैंने 1 आजाद रूह को देखा है मैंने उस छोटी सी जान में मेरा बचपन देखा है 1 अरसा सा बीत गया जब यह जिंदगी बातों को टाल दिया करती थी, जब यह सोच दिमाग के किसी कोने को छुआ करती थी कि लोग क्या सोचेंगे उसे देख कर लगा कि यह मैं ही तो हूं जो पहले खुल कर जिया करती थी मुझे देख कर जब वो शरमाई शर्मा कर अपने पंख समेट कर छुपा आई तो मैंने उसकी आँखों में लोग क्या कहेंगे वही डर देखा है मैंने उस छोटी सी जान में मेरा बचपन देखा है कभी कभी ऐसा लगता है कि वो उम्र ही अच्छी थी जहाँ ये जो शब्द है सोच इसका कोई दायरा नहीं था, दायरा शब्द भी नहीं था पर अब लगता है कि इस उम्र में जहाँ मैं हूँ मैंने हर हर वो मंजर देखा है, मैंने उस छोटी सी जान में मेरा बचपन देखा है hello everyone pre side is always and i am good evening क्योंकि ठंड आ गई है तो गुड ईवनिंग होनी चाहिए so this was my new poetry which i rod just few moments go प्लीज इसे सुनिएगा और मुझे जरूर में बताएगा that how it was tell that by by good night s dreams।
Pankaj Kumar
@Pankaj9211 · 2:17
ह**ो प्रिया जी नमस्कार पहले शुरुआत करें आपके पोयम से तो मैं क्योंकि आपकी रचनाओं को बहुत पहले से सुनता आया हूँ तो मैं यह जरूर कहूँगा कि आप अपनी रचनाओं में बहुत बेहतरीन होती जा रही है दिन पर दिन जो ये काव्यात्मक रचनात्मक आपकी जो दृष्टिकोण दिखाया है इसमें बहुत उम्दा थी 1 मासूम सी बच्ची के नजरिये से बचपन जीना क्या होता है वो सुंदर ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं खुद वहां पे उस रूप में शामिल हूं और वो चीज मेरे साथ हो रही है ये 1 सबसे बड़ी उपलब्धि होता है किसी भी कवि के लिए कि या किसी भी तरह का आर्टिस्ट जो वो रिप्रेजेंट कर रहा हो उसके जो भी श्रोता हैं या जो भी उसके दर्शक है वो उसमें समा जाते हैं, उसको फील करते है जैसे उसके भाग बन जाते हैं ये आपकी सबसे बड़ी रिवॉर्ड है और विश्वास मानिए दिन दिन अपना रचना को लेकर जा रही है कि उसको सुन के ऐसा लगता है मैं खुद कह सकता हूँ दावे के साथ कि मैं पूरी तरह डूब गया था, खो गया था तो इसके लिए तो आपको साधु हुआ और मैं ये दुआ करूँगा की इसी तरह से अपनी रचनाओं में अपनी लेखनी में दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की करते रहे और करते रहे और आगे बढ़ते रहे तो ये तो रही बात रचना के लिए और रही बात मेरी तो मैं जानता हूँ की मैं बहुत दिन बाद सोयल पर दोबारा लौटा हूँ तो सेल परिवार का हिस्सा होने के नाते आपको नमस्कार नमस्ते और मिलते हैं अगले सवाल पर।
Priya kashyap
@Priya_swell_ · 0:07
बहुत बहुत धन्यवाद सिर थैंक यू सो मच आपने इस से सुना और आपने इतनी अच्छी अच्छी बातें कहीं थैंक यू सो मच।
Swell Team
@Swell · 0:15
Priya kashyap
@Priya_swell_ · 0:11
thank you so thank यू सो मच कि आपने मेरी पोटर को इतने ध्यान से सुना और उसे एप्रिशिएट किया pleas always lis into my sell and always reply thank you।
Priya kashyap
@Priya_swell_ · 0:20
well thank you so much sir आपने इसे से सुना and प्यारी प्यारी बाते कहीं मेरे इस पोइटरी के लिए पूरी pot acoding like like i was observing the things from my is and then i roded thank you।
Join this
conversation
Download the Swell app and instantly add your voice.