@Palwinder
Palwinder
@Palwinder · 4:16

अकेलापन ?

नमस्कार दोस्तों, आज मैं बात करना चाह रहा हूँ अकेलेपन के बारे में लोग हैं, आप हैं, मैं हूँ कभी न कभी सभी के ऊपर ऐसा समय आता है कि वो अकेला महसूस करता है बावजूद इस इसके के कई बार परिवार के लोग होते हैं, मित्र होते हैं भाई, बहन, दोस्त सभी होते हैं मगर कई बार ऐसा समय आ जाता है कि ऐसा लगता है कि यार कोई साथ नहीं खड़ा है कोई अगल भी नहीं, कोई पीछे नहीं, कोई साथ नहीं अकेले बन के विचार जो है जो दिमाग के ऊपर इतना हावी हो जाते हैं कि व्यक्ति सोचता है इससे बेहतर तो खत्म ही हो जाए या वो चीज खाने लगती है कभी कभी किसी के बिछड़ने का डर या फिर कोई बिछड़ गया होता है, कोई छोड़ गया होता है, किसी ने धोखा दे दिया, कोई दूर चला गया बहुत सी बातें हैं जितने लोग हैं उतने थौट्स भी हैं उतने व्यूज भी हैं अंतर मन में क्या चल रहा है वो सिर्फ वही बता सकता है जिसके दिमाग में या जिसके साथ बीत रही है हम सिर्फ अहसास कर सकते हैं अकेला बन डेनजस्पी होता है, फायदेमंद भी होता है फायदेमंद उनके लिए जिन्होंने अपने आप को पॉजिटिव रखा है, जिनको अपने थौट्स के ऊपर काबू करना आ गया है जिनको पता है कि यह टाइम क्रिएटिविटी का है ये टाइम कुछ करने का है, अपने आप को सुधारने का है अपने लिए, परिवार के लिए, दोस्तों के लिए, समाज के लिए, किसी के भी लिए जिससे आप जुड़े हुए हैं उसके लिए कुछ बेहतर, कुछ बढ़िया, कुछ नया करने का समय है अकेले पन को गंवाइए नहीं उसको यूटिलाइज कीजिए, अपनी हॉबीज के बारे में देखिए, अपना जो अभी आप कार्य कर रहे हैं उसके बारे में सोचिए, नई चीजों के बारे में सोचिए, नई चीजें एक्सप्लोर कीजिए जितना आप एक्सप्लोर करेंगे उतना आप में निखारता आएगी मुश्किल लगता है मैं यह नहीं कहता मुश्किल नहीं है मुश्किल है उसको काबों में रखना दिमाग मन विचार चेंज होते रहते हैं, काबू किया जा सकता है ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप काबू नहीं कर सकते सिर्फ और सिर्फ चीज ये है समझने की उस समय क्या बीत रही है या फिर आप क्या कर सकते हैं ये सिर्फ आप जानते हैं दूसरा व्यक्ति नहीं तो क्यों न उस चीज को पॉजिटिव वे में लगा के अपने विचारों को इतना उच्च कर लिया जाए कि इन चीजों का आपके ऊपर ऐसा फर्क ही न पड़े क्योंकि अकेला पन खराब नहीं है वो अच्छा है वो आपके लिए नई ओपोर्चुनिटी लेके आया है ऐसा क्यों नहीं सोचते आप विचार कीजिए इन बातों के ऊपर मुझे बताइए इसको शेयर कीजिए लाइक कीजिए जो भी आप कर सकते हैं वो करिए इसमें कुछ आप ऐड करना चाहते हैं ऐड कीजिए घबराना नहीं है यहाँ सारे हैं मैं हूँ आपके दोस्त हैं, मित्र हैं आप अपने मन की बात मुझ से कर सकते हैं जो भी आप करना चाहते हैं फ्री ऑफ कॉस्ट उसका मतलब क्या है? क्या आपका कोई मूल्य नहीं लगता आपको कुछ डरने की जरूरत नहीं है आपकी हर बात सीक्रेट रखी जाएगी खुद में भरोसा रखिए धन्यवाद खुश रहिये स्वस्थ रहिये बस हां यही कहूँगा आप अकेले नहीं हैं धन्यवाद।

#lonliness #swell #people #single #new #lonly #blogs #NewSwell #akelapan #Motivation #meditation #Thoughts #Views #love

4
@Aishani
Aishani Chatterjee
@Aishani · 0:53
आपकी। ये बात मुझको बहुत अच्छी लगी। आपने। जो कहा कि अपने अकेले पन को यूटिलाइज करना चाहिए। और बेसिकली कुछ प्रोडक्टिव करना चाहिए उससे। क्योंकि हर 1 इंसान किसी न किसी लेवल पर अकेला है। और ऐसे आते है जिंदगी में। जब उसको लगता है कि शायद कोई उसको समझ नहीं रहा है शायद चीजें उसके साथ अच्छी नहीं हो रही। और उस वक्त इंसान का भी 1 होता है सेल्फ आसिलेशन का जो 1 समटाइम्स पीपल मेक दिस चॉयस टो?
1
@Shilpi-Bhalla
shilpee bhalla
@Shilpi-Bhalla · 0:46
और आपने 1 सबको ओपन इनविटेशन दिया की आप बात करेंगे तो ये बहुत अच्छी बात लगी मुझे की किसी कई बार छोटी सी सपोर्ट भी किसी की जिंदगी का बहुत बड़ा हौसला हो जाती है। सो अच्छा स्वैल था। बहुत अच्छा सवाल था।
1
@Swell
Swell Team
@Swell · 0:15

Welcome to Swell!

@NEELAM
Neelam Singh
@NEELAM · 1:39

@Pallvindr@Aishani

अच्छा सेल लगा। आपका? और आपने लोगों को साथ देने की बात कही? तो वो भी अच्छी बात है। क्या? आप लोगों के साथ देते हैं? देना चाहिए? और मैं ये भी कहूंगी कि सच में अगर कोई जाने तो अकेला पन। आपको। बहुत कुछ देता है। यह बात मैंने भी जानी है। और हमारे जीवन को 1 दिशा भी देता है। बस यह है कि हमें उस चीज को ढूंढना होगा। अपने दिमाग को पॉजिटिव। साइड? लाना होगा। यदि हम किसी से किसी को कुछ दिखाना चाहते है? किसी की आवाज को दबाना चाहते हैं?
1
@ivgaur
अजनबी Anonymous
@ivgaur · 4:53
अकेलापन? कितना सुन्दर? विषय है? चर्चा करने के लिए? लोनलीनेस? इसके ऊपर। 1 अलग से डिपार्टमेंट बनाया गया है। यूनाइटेड केंडल में। ब्रिटेन में? द? डिपार्टमेंट ऑफ? लोनलीनेस? क्योंकि वहां की सरकार ने इसको समझा है। इसके ऊपर चर्चा हुई है? कि लोग अकेले हैं? लोगो को? अकेले पन से निजात दिलाने के लिए। वहाँ की सरकार ने कुछ कार्य करना शुरू किया है? भारत में भी? इसकी कोई चर्चा नहीं है? सरकार की ओर से? तो बिल्कुल नहीं है। भारत में। माना जाता है? कि बहुत बड़ी जनसंख्या है।
1
Swell user mugshot
0:000:00