@Nileshw
Nilesh w
@Nileshw · 1:54

Mahanayak, Vishwas Patil.

article image placeholderUploaded by @Nileshw
मत मतांतर के मेह तो आते जाते ही रहेंगे, परन्तु यह निर्विवाद है कि नेताजी ने इतिहास में अपने लिए ध्रुवतारे के समान अटल स्थान बना लिया है। बीसवीं शताब्दी का कदाचित ही कर। कोई अन्य भारतीय नेता होगा? जिसका जीवन ऐसे झंजा, वादी, शौर्यपूर्ण, और नाटकीय प्रसंगों से खचा खच भरा हो। यह बहुत जरूरी है कि हम हमारे मुंह पुरुषों को जानें, उन्हें पढ़े और लोगों को भी अवगत कराएं कि वो भी उन्हें पढ़े। ऐसे उपन्यास हमारे घरों में जरूर रखे हों। अंत में केवल इतना ही। आजाद। हिंद।

#bookreviewweek #mahanayak #subhashchandrabose #subhashbabu #novel #hindi #biography #amustread

@Gaurav1106
Gaurav Chauhan
@Gaurav1106 · 2:58
बोलेगी थैंक यू सो मच आपने मुझे इन्वाइट किया नेताजी की कहानी और जिंदगी और यू नो उनकी उनके बारे में पढ़ना मुझे काफी काफी इंटरस्टिंग लगता है काफी रोमांचक भी है मेरे पास कुछ किताब थी बहुत समय पहले मुझे याद नहीं आई थिंक उसका नाम था लिविंग डेंजरस डेंजरसली और वो नेताजी के बारे में था फिर 12 सीरीज देखी टास्क सौरी टास्क नहीं नेताजी के लिए कोई और मूवी भी देखी क राजकुमार राव की आई थिंक सीरीज थी वो भी देखी सो उनकी लाइफ बहुत ही फैसिनेटिंग रही आपने आपने जो बुक रिव्यू की है है और जो बताई है इसको मैं डेफिनिटली ऑर्डर करूंगा कुछ किताबें हैं मेरे पास कुछ पुस्तकें हैं जो अभी तक खत्म नहीं हुई हैं उनको पहले मैं चाहता हूँ उनको थोड़ा सा खत्म करूं और हिंदी में पढ़ने का तो आनंद लगा है मेरको हिंदी की किताबें थोड़ी सी पढ़नी मुझे मुश्किल होती है पढ़ना ब* मेरको पढ़ने में बहुत रोग मान चाहता है इसलिए मैं पढ़ता भी हूँ 1 बुक है जिसका नाम है दि aरtऑहapnसजबये बुक मैंने पढ़ी मेरे लिए बहुत बहुत मेरा लाइफ चेंजिंग मोमेंट था ये बुक पढना मुझे बहुत अच्छा लगा यह बुक पढ़ के मैं अपनी दादी के लिए उसका ही हिंदी में वर्णन लाया शायद मेरी आँखों के सामने ही होगी किताब इस समय ब* मैं आनंद का है आनंद का सरल मार्ग दलाई लामा जी की प्रसन्न रहकर जीवन जीने की कला मेरी दादी ने तो नही पढ़ी और मुझे बुरा लगा कि वेस्ट न हो जाए इसलिए मैंने मैंने पढनी शुरू करी हिंदी में और मुझे इंग्लिश से भी बेहतरीन लगी तो यहां से मुझे थोड़ा सा हुआ कि रीजनल लैंग्वेज या फिर हिंदी किताबें पढ़ना सही रहेगा और आई थिंक मेरी रीडिंग के लिए जो आपने ये रेक*ेंडेशन दिया और इससे पहले वाले रेक*ेंडेशन ये 2 किताबें मैं डेफिनिटली शुरू करना चाहूँगा और साइ मेंटेनेस लिए करना चाहूंगा क्योंकि मुझे कभी कभी 1 ही किताब पढते पढते मैं उसमें कुछ ऐसा खो जाता हूँ कि मुझे फिर उसी के बारे में सोच विचार सपने सब कुछ आने लग जाते है तो ये प्रैक्टिस है मेरी कि मैं 2 किताबें पढ़ता हूँ कि जब रात को मैं ज्यादा सोचूं उसके बारे में तो मुझे पता होता है कि या ये किताब ही है वास्तविकता नहीं है तो थैंक यू सो मच निलेश मुझे स्वेल में इनवाइट करने के लिए और प्लीज इसी तरह आप बुक्स के बारे में बताते रहिएगा स्वेल में 1 हैशटैग है हैशटैक बुक रिव्यू वीक आप वो हैस्टैक भी उस कर सकते हैं जिसमें काफी काफी लोग यहाँ हैशटैक बुक रिव्यू जिसमें काफी लोग ढूंढते हैं किताबें जो उन्हें नई नई मिलेंगी इस क*्युनिटी से और उनके बारे में पढ़ना चाहेंगे।
@Nileshw
Nilesh w
@Nileshw · 2:16

@Gaurav1106

गौरव जी नमस्कार कैसे हैं आप आशा कर्ताओं बहुत अच्छे होंगे 23 चीजें आपसे जरूर शेयर करूँगा आपकी बात पर रिप्लाई करने के लिए सबसे पहली बात लैंग्वेज की है तो मैं सोचता हूँ हमें ऑरिजनल बुक पढ़नी चाहिए वेदरिटइज इंग्लिश और हिंदी और चाइनीज कोरियन कुछ भी कुछ भी भाषा में सोचता हूं जिस राइटर ने जिस लैंग्वेज में लिखा है वही परफेक्ट है बाकी ट्रांसलेशन में हो सकता है ट्रांसलेटर कुछ तो एडिट कुछ तो चेंज करेगा ही मैं हिंदी पढूं या इंग्लिश मैं कोशिश करता हूं कि जो राइटर की ओरिजनल लैंग्वेज है उसको पढू इसके अलावा 1 बहुत अच्छी बात आपने कही कि जिस किताब को आप पढ़ते हैं उसमें खो जाते हैं मैं सोचता हूं किसी भी खास करके नॉवेल पढने का ये 1 बहुत बेहतरीन तरीका है कि आप आप किसी भी कैरेक्टर से खुद को कनेक्ट कर लें में सीनियर मेंबर फॉर एवर और हां यह जरूर होता है कि उस कैरेक्टर के साथ जो घटनाएं घटती हैं कई बार आप अपने साथ उनको रिलेट भी कर लेते हैं इसके लिए बहुत अच्छा सॉलूशन जो मैंने सोचा है और शायद मैं मैं सोच कर ऐसा नहीं करता पर मेरे साथ ऐसा होता है कि अक्सर मेरे पास 1 नॉवेल चल रही होती है जिसे पूरा होने में कभी कभी महीनों लग जाते हैं और साइड बाय साइड में कोई ऐसी किताब लेके चल रहा होता है जो उससे अलग होती है जैसे कोई स्टोरी का कलेक्शन है जिसे सुधा मूर्ति की हेयर देयर इन एवरीवेयर या अभी मैं बनारस गया था तो वहां से लेके आया देखो हमरी काशी और या फिर यूट्यूब पर कोई वीडियो कैसे लिंक्स हैं जो सुनना अच्छे लगते हैं तो वो थोड़ा सा डाइवर्ट कर देते हैं हमें लेकिन हां यह तो सच है किताबें अगर ऐसी हैं जिनसे हम खुद को जोड़ पाए तो ये तो पढने की और लिखने वाले की दोनों की ही तारीफ है और मेरा मैसेज आप तक पहुँचे और जो पहुंचा और जो आपने रिप्लाई किया उन सबके लिए आपका और स्वालका धन्यवाद गुड नाइट।
@Swell
Swell Team
@Swell · 0:15

Welcome to Swell!

@mira.gopal
Meera Gopalakrishnan
@mira.gopal · 2:30
आपने बिल्कुल ठीक ही कहा है कि हमें हमारे महानायकों की किताबें घर में रखना चाहिए? और आगे की पीढ़ी को हमारे महानायकों के बारे में समझना चाहिए। और सुभाष जी 1 ऐसे महानायक हैं जिनकी जिंदगी बहुत ही ही श्पूर्ण ही नहीं आज भी उनकी जिंदगी पर बहुत सारे सवाल उठाए गए हैं। तो ये जानना जरूरी है कि वो कौन थे? उन्होंने इंडियन आर्मी का निर्माण कैसे किया? उन्होंने दूसरे महायुद्ध विश्व महायुद्ध में कैसे भारत को जापान के साथ प्रतिनिधित्व दिया? और कैसे? कैसे ब्रिटेन के साथ? हमारी आजादी के लिए? लड़े? और ये बात तो सब जानते है कि सिर्फ क्यूटिया मूमेंट से हमें आजादी नहीं मिली थी?
@Nileshw
Nilesh w
@Nileshw · 1:40

@mira.gopal

और अगर कैरेक्टर पर पढना। पसंद है तो मैं शिवाज सावन। मेरे दिल के बहुत करीब है। वो रिक*ेंड करूंगा। अगर कर्ण के। जीवन को पढना है तो मृत्यु है। कृष्ण को पढ़ना है? तो युगंधर है। और अभी मैंने शुरू की है। 3 दिन पहले। छावा। जो शिवाजी के सुपुत्र संभाजी पर लिखी हुई है। जीवनी है। बहुत सुंदर कथा है। और महान तो खैर है ही। तो बहुत सारी चीजें हैं। पढ़ने के लिए। जानने के लिए।
0:00
0:00