@nairabansal2004
naira bansal
@nairabansal2004 · 2:05

Hindi diwas

article image placeholderUploaded by @nairabansal2004
ह**ो गाइस आज मेरा टॉपिक है हिंदी दिवस तो आज हम इस पर बात करेंगे हर वर्ष 14 सितंबर के दिन देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है आजादी मिलने के 2 साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में 1 मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1900 तिरपन से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा 14 सितंबर 1900 तिरपन को पहली बार देश में हिंदी दिवस मनाया गया तब से पूरे साल में हिंदी दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है हिंदी दिवस के मौके पर स्कूल कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है सरकारी दफ्तरों में हिंदी पखवाड़े का आयोजन होता है स्कूलों कॉलेजों में निबंध भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है हिंदी ने हमें दुनिया भर में पहचान दिलाई है भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों में हिंदी बोली जाती है इंग्लिश और मदारिन के बाद हिंदी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए 10 जनवरी को हर साल विश्व हिंदी दिवस भी आयोजित किया जाता है समाज में आपसी बातचीत और संचार करने के लिए किसी 1 विशेष भाषा या बोली की जरूरत होती है भाषा के माध्यम से ही समाज में 1 दूसरे से विचारों का आदान प्रदान करना संभव हो पाता है समाज की इस जरूरत को हिंदी ने ही पूरा किया है हिंदी से ही हमारे समाज और हमारे देश का निर्माण हुआ है धन्यवाद।

#sayitomswell #swellcast

4
Swell user mugshot
0:000:00