@anuragg
Anuragg Jain
@anuragg · 3:51

Work From Home | Succes kya hai | by Anuragg | Share your thougts

article image placeholderUploaded by @anuragg
ह**ो नमस्ते नमस्कार उम्मीद है आप बहुत अच्छे होंगे और आज 1 आर्टिकल मैंने पढा था जनसत्ता में जो आया था ऑनलाइन और राइटर का नाम मुझे नहीं पता लेकिन जो बात थी वो बहुत ही सही लगी मुझे और आप भी अपनी जो भी आपके थॉट्स हो इसके लिए वो जरूर शेयर करें तो इसमें लिखा था कि पड़ोसी का बेटा पढ़ लिख कर किसी अच्छी कंपनी में नौकरी करने लगा है वो अधिकतर घर से ही काम करता है मैंने उसे कई कई घंटे लगातार लैपटॉप पर काम करते हुए देखा है कमरा बंद करके उसकी लगन देख कर मुझे पक्का यकीन है कि वो अपने सारे मकसद हासिल कर रहा होगा मगर वो किसी से बात नहीं करता उसकी माँ जब उसके लिए नाश्ता बना कर कमरे के बाहर खड़ी होकर दरवाजा खटखटाती रहती है बड़ी देर बाद वो पल भर को दरवाजा खोलता है और फिर बंद घर से बाहर खुली हवा में 1 पल के लिए भी चैन से बैठे मैंने उसे कभी नहीं देखा उसे किसी भी तरह की बाधा नहीं चाहिए यहाँ तक कि किसी के दुःख या बीमारी में भी वो कहीं आने जाने से बचता है उसे कोई अपने बराबर के स्तर का नहीं लगता अपना आस पड़ोस अपना बड़ा सा घर यही वजह है कि उसने इस इलाके में बहुत दूर जाकर 1 अपार्टमेंट की पच्चीसवीं मंजिल पर किराए का घर लिया है जबकि उसके पास अपना घर है वो अपना लक्ष्य जरूर प्राप्त कर रहा है मगर क्या जिंदगी में मगर क्या जिंदगी भी हासिल कर रहा है बस सारे माँ पिता चाहते हैं कि उनका बेटा तनख्वाह के रूप में मोटी रकम पाए पर जिंदगी को पैसों से तोला जा सकता है मोटी कहीं व्यक्ति को जिंदगी मोटी तन का कहीं व्यक्ति को जिंदगी से ही दूर न लेकर चली जाए इंसान में न्यूनतम इंसानी आचरण और गुण को मोटी तनख्वा या आर्थिक आय कहे वाले नहीं किया जा सकता के हवाले नहीं किया जा सकता इंसान 1 सामाजिक प्राणी है और असामाजिकता हमारे भीतर अवसाद भरती है और अवसाद हमें निराशा के गर्त मिल जाता है इसीलिए अगर हमारा लक्ष्य पीछे रह गया तो मलाल कर नया निराश होने की जरूरत कतई नहीं है?

#succes #workfromhome #officelife #zindagi #succes

0:00
0:00