Human connect..

कभी कभी 1 छोटी सी बात बहुत गहराई तो कुछ समझा जाती है ऐसा ही कुछ हुआ जब कुछ दिनों पहले काम के सिलसिले में मैं मुंबई में थी सारा दिन काम निपटाकर जब लेटवनिंगघरजाने के लिए ऑटो में बैठी तो सड़कों पर ट्रैफिक जैसे ओवर फ्लो हो रहा था दिन भर की थकान रास्ता काटे नहीं कट रहा था मेरा ऑटो वाला 1 यंग केयरफ्री सा लड़का था जो अपनी पूरी स्किल्स दिखाते हुए झूलते झुलाते ऑटो को बस भगाए ले जा रहा था लेकिन लम्बी लम्बी ट्रैफिक सिग्नल्स पर लम्बा इंतजार उस पर भी शायद भारी था हम फिर 1 रेड लाइट पर थे मैं नाक पर रुमाल रखे आँख थकी हुई आँखों से बाहर चारों ओर देख रही थी सबके चेहरों पर मुझे उनका घर नजर आ रहा था तभी 1 होकर दिखा शायद कुछ बेच रहा था मैंने वेव किया तो वो पास आया कागज की पुंगी में शेंग दाना मेरी ओर बढ़ाते हुए बोला 10 रूपए मैंने पर्स से पैसे निकालते हुए कहा 1 और मेरे हाथ में शिंग दाने के 2 पैकेट अब उन्हें पैकेट्स भी क्या कहें 15 20 दानों से भरी कागज की पुंगी थी बस खैर मैंने ऑटो वाले लड़के को पीछे से टैप किया और कहा ये लो उसने पीछे मुड़ कर मुझे 1 सेकंड देखा और हाथ बढ़ाकर 1 छोटी सी स्माइल के साथ वो पैकेट ले लिया न थैंक्यू की औपचारिकता हुई न इगो का डिस्प्ले उस 1 नजर में हल्का सा सरप्राइज था और ढेर सारा सटिस्फेक्शन सेम लेवल पर ट्रीटमेंट का सर्टिस्ेक्शन और 1 सेकंड के लिए 1 अजीब सा कनेक्ट उसके और मेरे बीच हुआ कोर ह्यूमन लेवल पर सेम परिस्थिति में अटके होने का बोरियत का हेल्पलेसनेस का वो कनेक्ट ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन हो चूका था उसने फिर अपनी स्किल्स दिखाते हुए ऑटो दौड़ा दिए और मैं स्माइल करती हुई सोचने लगी कितनी सस्ती है खुशी 10 रूपए में और हम लाइफ को यूं ही कॉम्प्लिकेटेड बनाते रहते हैं

#lifelessons #anecdotes #lifeissimple #smile

Ranjana Kamo
@Gamechanger · 0:20
थैंक यू वैसे लाइफ को हम ही कॉम्प्लीकेट कर देते हैं लाइफ तो बहुत ही सिम्पल है आसान है हमारी आई थिंक हमारी जो एक्सपेक्टेशंस हैं उनसे वो हमारी बहुत ज्यादा हो जाती है और वही सब कुछ कॉम्प्लीकेट कर देती है थैंक यू शेयर करने के लिए बाई