श्रीमद भगवद्गीता आप के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है

जय? श्री कृष्ण। दोस्तों। मैं विवेक? शुक्ला। आज का जो हमारा टाइटल है वो है श्रीमत भगवत गीता। आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते है। हाँ? दोस्तों। अगर आप भगवत गीता को पढ़ेंगे और उसे अपने जीवन में उतारेंगे तो यह आपको बहुत गहराइयों तक छू लेगी। इसमें जो कही हुई बातें हैं वो वर्तमान समय में भी लागू होते हैं। भगवत गीता कर्म करने की बात कहती है? लेकिन कर्म का कारक न बनने की बात भी कहती है। कर्म बंधन की बात कहती है।

#collegevoiceindia #swellcast #poetsofswell #jaishreekrishna #bhagwatgeeta #spritual

Ayushi Bharat
@Ayushi-Bharat · 0:43

#collegevoiceindia #swellcast #poetsofswell

गुड मॉर्निंग विवेक जी। आपने बहुत ही सुंदर विचार रखा है। श्रीमत भगवत जी के बारे में। यह बहुत ही रहस्मय किताब है। और अगर हम इसका निरंतर उपयोग करते हैं तो हमें ज्यादा से ज्यादा इसका उपभोग करने का अवसर प्राप्त होता है। आपको बहुत बहुत धन्यवाद कि आप स्वेल से जुड़े और आप ये हमें ज्ञान दे पा रहे हैं। मैं आपके शुक्र गुजार हूं कि मैं 1 छोटी सी लेखक होने के बावजूद आपका स्वागत करता हूँ। इस स्वेल परिवार में नमस्कार।